अभय मोर, टीकमगढ़। टीकमगढ़। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में जिले में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत सभी विद्यालयों में एक अप्रैल से 4 अप्रैल 2025 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में आज 2 अप्रैल को भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत जिले के शासकीय विद्यालयों में अधिकारियों द्वारा छात्रों को तिलक एवं पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से संवाद किया तथा अपने अनुभव साझा किये।सर्व शिक्षा अभियान के तहत अनन्तपुरा हाई स्कूल में भविष्य से भैंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें शाला में उपस्थित बच्चों के साथ संवाद किया गया। कार्यक्रम में सुश्री शिवी उपाध्याय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण टीकमगढ, प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकायें एवं बच्चे उपस्थित रहे
अधिकारियों ने छात्रों से संवाद कर विद्यालय में नियमित उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों को शिक्षण सामग्री देकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया। इसीक्रम में शासन के निर्देशानुसार अभियान अंतर्गत 3 अप्रैल 2025 को विद्यालय स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 4 अप्रैल 2025 को हार के आगे जीत ध्येय के माध्यम से शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों का विद्यालय में पुनः प्रवेश कराया जाएगा।
।


