चरण सिंह बुंदेला,बड़ागांव धसान। बुधवार को रैकवार समाज के द्वारा उत्साह पूर्वक निषाद राज की जयंती मनाई गई। नगर में अखाड़े के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। शोभा यात्रा में श्री राम दरबार की एवं निषाद राज की झांकी सजाई गई थी, वही भगवान को पालकी में विराजमान कराया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रैकवार समाज के लोगों ने
नगर के धनुषधारी मंदिर चौराहा, खेर मोहल्ला, नगर परिषद मोहल्ला, बस स्टैंड , स्टेट बैंक चौराहा, जैन मोहल्ला, कटारे मोहल्ला, मठ मोहल्ला, आदि मार्गो से होते हुए महिलाएं व बच्चों ने मंगल गीत के साथ शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। नगर में श्रद्धा भाव के साथ भव्य जुलूस निकाला गया।


