0 जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शासनादेश का पालन करने की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। सरकार द्वारा निजी विद्यालय संचालकों को दिए निर्देशों को दरकिनार कर अपनी मनमानी करते हुए निजी विद्यालय का संचालन जाने के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने आवाज बुलंद करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर शासनादेश का निजी विद्यालयों में पालन कराए जाने की मांग उठाई है साथ ही संघ ने अधिक फीस लिए जाने सहित तमाम आरोप लगाते हुए विद्यालय को व्यावसाय बनाए जाने का भी अरोप लगाया है।
जिलाधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में भारतीय मजदूर संघ ने बताया कि बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र में मजदूर वर्ग महंगाई के बोझ तले पहले से ही दबा हुआ और ऐसे में निजी विद्यालयों की मनमानी उसकी परेशानियों में और इजाफा कर रही है। आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल एनसीईआरटी की किताबों के स्थान पर महंगी किताबों से बच्चों का पढ़ायाजा रहा है साथ ही अभिभावकों को चुनिंदा दुकानों से किताबे और यूनिफार्म खरीदने का दबाव बनाया जाता है। बताया कि हर साल स्कूल की मनमानी फीस बढ़ाकर शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है।
भारतीय मजदूर संघ का कहना है कि बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र में मजदूर वर्ग पहले से ही महंगाई से जूझ रहा है। ऐसे में निजी स्कूलों की यह मनमानी उनकी परेशानियों को और बढ़ा रही है। संघ ने जिले के सभी निजी स्कूलों की जांच के लिए कमेटी गठित करने की मांग की है साथ ही शासन की नियमावली को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया है, जिससे शिक्षा के नाम पर हो रहे आर्थिक शोषण को रोका जा सके। भारतीय मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ हुआ आगे
April 17, 2025
Tags

