0 बालक वर्ग की दौड़ में सत्यम ता महिला वर्ग में रिया रही अव्वल
शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को किया। प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष व महिला वर्ग की अलग अलग दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। पुरूष वर्ग 80 मीटर दौड़ में सत्यम और महिला वर्ग में रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शहर के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य क्षेत्रीय और शिक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद से तन और मन दोनों स्वस्थ होते हैं इससे राष्ट्रीय भावना जागृत होती है। खेलकूद में हार जीत का महत्व नहीं है बल्कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना महत्व है। कहा कि जो छात्र खेलों में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं, वे अन्य छात्रों के साथ एक मजबूत बंधन विकसित करते हैं, क्योंकि उन्हें एक टीम के रूप में काम करना होता है जो उन्हें सामाजिक संबंधों को बढ़ाने के साथ साथ लक्ष्य निर्धारण और चरित्र निर्माण के लिए नेतृत्व कौशल सिखाता है।
प्रथम दिन हुई प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग की 80 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सत्यम सिंह द्वितीय प्रिंस विश्वकर्मा तथा तृतीय स्थान हिमांशु ने प्राप्त किया, जबकि 80 मीटर की प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रिया ने प्रथम छाया ने द्वितीय तथा हेमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग की लंबी कूद में हिर्देश सिंह में प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं पवन कुमार और सत्यम सिंह ने क्रमशः द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।म्हिला वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए छाया में प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा हिमांशी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की गोला फेक प्रतियोगिता में भी रिया ने प्रथम हासिल किया, जबकि उषा द्वितीय तथा छाया तृतीय स्थान पर रही। दूसरे दिन शुक्रवार को आखिरी दिन भी तमाम खेलों की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा0 डीके खरे डा0 अनुराग सिंह, डा0 राम बिहारी पांडे डा0 महेंद्र सिंह, डा0 शक्ति सक्सेना डा0 सोवित कुमार गुप्ता ने निभाई। इस अवसर पर प्रो0 रामकृत कुमार अरुण, डा0 मधुबाला सरोजिनी, हेमलता, संगीता कुमारी, दिव्यांश सिंह, फिजिक्स लैब असिस्टेंट शैलेश कुमार तिवारी सहित प्रतिभागी छात्रछात्राएं उपस्थित रहे।


