0 पहाड़ों और क्रशरों में काम कर रहे श्रमिकों की सुरक्षा का उठाया मुद्दा
शुभ न्यूज महोबा। कबरई क्षेत्र में संचालित क्रशरों व पहाड़ों पर मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराए जाने से तमाम मजदूर के साथ घटनाएं होने से घायल हो गए या फिर काल के गाल में समा जाते है। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा नियमों की अनदेखी खनन कार्य किया जा रहा है। वहीं जिले में उद्योग कमी के चलते मजदूर शहरों की तरफ रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे। इन्हीं समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री व बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष राजा बुंदेला को ज्ञापन सौंपकर जिले उद्योग और मजदरों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाए जाने की मांग की है।
भारतीय मजदूर संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिले की पत्थर उद्योग नगरी कबरई खनिज का मुख्य कार्य होता है, जहां के पहाड़ों व क्रशर में काम कर रहे मजदूरों के साथ मानको की अनदेखी व बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराए जाने से मजदूरों के सबसे ज्यादा घटनाएं घटित होती चली आ रहीं है और इस जोखिम भरे कार्य दर्जनों मजदूरों क मौतें भी हो चुकी है, बावजूद इसके प्रशासन व खनिज विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। बताया कि विभाग की अनदेखी के चलते पहाड़ व क्रशर संचालक मजदूरों से अपने मनमाफिक बेखौफ होकर नियमों को ताक पर रखकर खनन कार्य करा रहे हैं। कबरई क्षेत्र में एक सैकड़ा से अधिक मजदूर बिना श्रम कार्ड के खनन कार्य किया जा रहा है।
ज्ञापन में बताया कि पत्थर उद्योग मंडी के अधिकंश पहाड़ों की गहराई 200 फीट से अधिक हो गई और श्रमिकों को बिना सुरक्षा के काम कराया जा रहा है, जिससे कभी चट्टान तो कभी वाहन गिरने से मजदूर काल के गाल में समा रहे है, जिनका कोई लेखा जोखा न होने से उनके परिजनों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में बताया कि जिले में अत्यध्कि संख्या में मजदूर रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों की तरफ पलायन करने को विवश हैं। मजदूर संघ ने मजदूरों को श्रम विभाग में पंजीयन कराकर मजदूर हित में कार्य किए जाने के अलावा जिले में उद्योग स्थापित कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय प्रताप सिंह, आशीष सिंह, कपिल कश्यप, अंशुमान सिंह सहित संघ के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
भारतीय मजदूर संघ ने बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
April 08, 2025
Tags

