टीकमगढ़ । मुख्यमंत्री मोहन यादव,पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना,पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है । उपरोक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मडलोई के निर्देशन में जिला स्तर पर अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जारी अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन अभियान के तारतम्य में अति.पु.अधी. सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक अमित साहू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को दिनांक 31.03.2025 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग बुलेरो जिसका रजि.न. यूपी 95 एच 2269 है में अबैध रूप से विक्रय हेतु शराब की पेटिया ग्राम जतारा तरफ से टीकमगढ तरफ आ रही है पुलिस टीमों द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक हेतु जतारा से टीकमगढ़ आने बाली अलग अलग रास्तों पर चैकिंग हेतु लगाया गया जिसमें नारगुडा के पास बाली रोड पर मुखबिर की सूचना अनुसार आ रही बुलेरो गाडी क्रमांक यूपी 95 एच 2269 को घेराबंदी कर रोक कर चैक किया गया,जिसमें पीछे की सीट पर तथा बीच बाली सीट पर कुल 23 पेटियां जिनमें अंग्रेजी अलग-अलग कम्पनियो की शराब कुल शराब 205 लीटर कीमती करीबन 231554 रुपये की एवं एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्र. यूपी 95 एच 2269 कीमती करीबन 05 लाख रूपये कुल मसरूका 07 लाख 31 हजार 554 रूपये का जप्त किया गया। आरोपी रजितराजा ठाकुर पिता भानसिंह ठाकुर उम्र 22 साल नि. ग्राम रोडा थाना कोतवाली जिला ललितपुर को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना देहात में अपराध क्र. 121/25 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रजितराजा ठाकुर पिता भानसिंह ठाकुर उम्र 22 साल नि. ग्राम रोडा थाना कोतवाली जिला ललितपुर उ.प्र.से कुल अवैध शराब 205 लीटर कीमती करीबन 231554 की एवं एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन कीमती करीबन 05 लाख रूपये कुल मसरूका 7,31554 रूपये जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना थाना प्रभारी उनि. अमित साहू, प्रआर. 175 विकास मिश्रा, प्रआर. 72 रघुवीर सिंह घोष, प्रआर. 306 रज्जन रैकवार, प्रआर. 644 सतीष शर्मा, आर. 20 मनोज नायक, आर. 693 राघवेन्द्र, आर. 620 राहुल यादव आर. 626 योगेश, आर. चालक जीतेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देहात थाना पुलिस ने की कार्यवाही अवैध शराब सहित बोलेरो वाहन किया जप्त
April 01, 2025
टीकमगढ़ । मुख्यमंत्री मोहन यादव,पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना,पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है । उपरोक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मडलोई के निर्देशन में जिला स्तर पर अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जारी अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन अभियान के तारतम्य में अति.पु.अधी. सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक अमित साहू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को दिनांक 31.03.2025 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग बुलेरो जिसका रजि.न. यूपी 95 एच 2269 है में अबैध रूप से विक्रय हेतु शराब की पेटिया ग्राम जतारा तरफ से टीकमगढ तरफ आ रही है पुलिस टीमों द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक हेतु जतारा से टीकमगढ़ आने बाली अलग अलग रास्तों पर चैकिंग हेतु लगाया गया जिसमें नारगुडा के पास बाली रोड पर मुखबिर की सूचना अनुसार आ रही बुलेरो गाडी क्रमांक यूपी 95 एच 2269 को घेराबंदी कर रोक कर चैक किया गया,जिसमें पीछे की सीट पर तथा बीच बाली सीट पर कुल 23 पेटियां जिनमें अंग्रेजी अलग-अलग कम्पनियो की शराब कुल शराब 205 लीटर कीमती करीबन 231554 रुपये की एवं एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्र. यूपी 95 एच 2269 कीमती करीबन 05 लाख रूपये कुल मसरूका 07 लाख 31 हजार 554 रूपये का जप्त किया गया। आरोपी रजितराजा ठाकुर पिता भानसिंह ठाकुर उम्र 22 साल नि. ग्राम रोडा थाना कोतवाली जिला ललितपुर को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना देहात में अपराध क्र. 121/25 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रजितराजा ठाकुर पिता भानसिंह ठाकुर उम्र 22 साल नि. ग्राम रोडा थाना कोतवाली जिला ललितपुर उ.प्र.से कुल अवैध शराब 205 लीटर कीमती करीबन 231554 की एवं एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन कीमती करीबन 05 लाख रूपये कुल मसरूका 7,31554 रूपये जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना थाना प्रभारी उनि. अमित साहू, प्रआर. 175 विकास मिश्रा, प्रआर. 72 रघुवीर सिंह घोष, प्रआर. 306 रज्जन रैकवार, प्रआर. 644 सतीष शर्मा, आर. 20 मनोज नायक, आर. 693 राघवेन्द्र, आर. 620 राहुल यादव आर. 626 योगेश, आर. चालक जीतेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags

