टीकमगढ़ । बाजार जैन मंदिर रतन चौराहे पर नवकार महामंत्र संगीत मय पाठ के साथ किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं माताएं बहने शामिल हुएधर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता बताया कि प्रातः 8:01 पर नवकार मंत्र चालू किया गया एवं 9:36 पर पूर्ण हुआ जनता जी ने बताया कि जैन समाज का सबसे बड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र मंत्र है यह आत्म कल्याण और पाप के नास करने के लिए किया जाता है इस मंत्र में अरिहंत को नमस्कार हो सिद्धों को, आचार्य को, और उपाध्यायों को, जगत की सभी साधुओं को नमस्कार किया गया है यह मानसिक तनाव को दूर करता है एवं मन को शांत करता है और एकाग्रता बढ़ता है यह मंत्र व्यक्ति को समता रूपी परिणाम रखता है एवं मन में शांति की भावना रखता है और विश्व शांति की कामना करता है यह मंत्र सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र ,और मोक्ष मार्ग की ओर ले जाने वाला मंत्र है
जैन समाज द्वारा पवित्र धर्म विश्व णमोकार महामंत्र का हुआ जाप
April 09, 2025
टीकमगढ़ । बाजार जैन मंदिर रतन चौराहे पर नवकार महामंत्र संगीत मय पाठ के साथ किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं माताएं बहने शामिल हुएधर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता बताया कि प्रातः 8:01 पर नवकार मंत्र चालू किया गया एवं 9:36 पर पूर्ण हुआ जनता जी ने बताया कि जैन समाज का सबसे बड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र मंत्र है यह आत्म कल्याण और पाप के नास करने के लिए किया जाता है इस मंत्र में अरिहंत को नमस्कार हो सिद्धों को, आचार्य को, और उपाध्यायों को, जगत की सभी साधुओं को नमस्कार किया गया है यह मानसिक तनाव को दूर करता है एवं मन को शांत करता है और एकाग्रता बढ़ता है यह मंत्र व्यक्ति को समता रूपी परिणाम रखता है एवं मन में शांति की भावना रखता है और विश्व शांति की कामना करता है यह मंत्र सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र ,और मोक्ष मार्ग की ओर ले जाने वाला मंत्र है
Tags

