टीकमगढ़। दिनांक 03/05/25 को फरियादी गोरेलाल अहिरवार पिता स्व.गुल्ली अहिरवार उम्र 45 साल निवासी गरौली के घर से ताला तोड़कर 12 बोरी गेहूँ को कोई अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुड़ीला के अप0क्र0 72/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई द्वारा चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों को मशरूका सहित गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कुडीला पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करते हुए दिनांक 04/05/25 को आरोपी राजकुमार अहिरवार पिता नुन्नू अहिरवार उम्र 27 साल, राकेश अहिरवार पिता सदुआ अहिरवार उम्र 20 साल, किशन अहिरवार पिता दुर्जना अहिरवार उम्र 26 साल निवासीगण गरौली थाना कुड़ीला के कब्जे से चोरी गई 12 बोरी गेंहूँ के जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ भेजा गया।पुलिस टीम का सराहनीय योगदान -उक्त कार्यवाही में उनि मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी कुडीला, प्रआर० अनिल शर्मा, प्रआर० सुनील कुमार, आर० बेदप्रकाश शर्मा, आर० मनोज दुबे की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कुडीला पुलिस द्वारा आरोपियो को चोरी गये गेंहू सहित 24 घंटे में किया गिरफ्तार
May 05, 2025
टीकमगढ़। दिनांक 03/05/25 को फरियादी गोरेलाल अहिरवार पिता स्व.गुल्ली अहिरवार उम्र 45 साल निवासी गरौली के घर से ताला तोड़कर 12 बोरी गेहूँ को कोई अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुड़ीला के अप0क्र0 72/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई द्वारा चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों को मशरूका सहित गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कुडीला पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करते हुए दिनांक 04/05/25 को आरोपी राजकुमार अहिरवार पिता नुन्नू अहिरवार उम्र 27 साल, राकेश अहिरवार पिता सदुआ अहिरवार उम्र 20 साल, किशन अहिरवार पिता दुर्जना अहिरवार उम्र 26 साल निवासीगण गरौली थाना कुड़ीला के कब्जे से चोरी गई 12 बोरी गेंहूँ के जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ भेजा गया।पुलिस टीम का सराहनीय योगदान -उक्त कार्यवाही में उनि मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी कुडीला, प्रआर० अनिल शर्मा, प्रआर० सुनील कुमार, आर० बेदप्रकाश शर्मा, आर० मनोज दुबे की विशेष भूमिका रही।
Tags

