टीकमगढ़। 5 मई 2025 मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया द्वारा कार्यालय के सभाकक्ष में बरसात पूर्व नाला नालियों की सफाई को दृष्टिगत रखते हुये सफाई कर्मचारियों वाहन चालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सफाई कर्मचारियों को बरसात पूर्व शहर के बडे नालों एवं शहर की मुख्य बडी नालियों की साफ सफाई करने एवं उसी दिन कचरा उठाने के निर्देश दिये गय।बैठक में बताया कि नाली सफाई अभियान के तहत पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 10 कर्मचारी तैनात किये गये हैं जो प्रतिदिन सिर्फ नालियों की सफाई करेंगे। बैठक में बरसात के समय कही भी पानी का भराव पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र प्रभारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।इस दौरान समस्त वाहनों को दुरूस्त करवाने के निर्देश भी दिये गये। डियूटी के दौरान कार्य में लापरवाही करते पाये जाने या डियूटी पर अनुपस्थित पाये जाने पर भी संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही शहर में नालियों एवं सडक पर अतिक्रमण पाये जाने की स्थिति में चालानी कार्यवाही किये जाने एवं अतिक्रमण पृथक किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही हबलदारों को नगर पालिका की बिना स्वीकृति के भवन निर्माण करते पाये जाने पर कार्य बंद कराने एवं निकाय से स्वीकृति प्राप्त करने हेतु आवेदन करवाने के निर्देश भी दिये गये।
टीकमगढ़ शहर में बरसात पूर्व नाला-नालियों की सफाई को दृष्टिगत रखते हुये बैठक आयोजित
May 05, 2025
टीकमगढ़। 5 मई 2025 मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया द्वारा कार्यालय के सभाकक्ष में बरसात पूर्व नाला नालियों की सफाई को दृष्टिगत रखते हुये सफाई कर्मचारियों वाहन चालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सफाई कर्मचारियों को बरसात पूर्व शहर के बडे नालों एवं शहर की मुख्य बडी नालियों की साफ सफाई करने एवं उसी दिन कचरा उठाने के निर्देश दिये गय।बैठक में बताया कि नाली सफाई अभियान के तहत पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 10 कर्मचारी तैनात किये गये हैं जो प्रतिदिन सिर्फ नालियों की सफाई करेंगे। बैठक में बरसात के समय कही भी पानी का भराव पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र प्रभारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।इस दौरान समस्त वाहनों को दुरूस्त करवाने के निर्देश भी दिये गये। डियूटी के दौरान कार्य में लापरवाही करते पाये जाने या डियूटी पर अनुपस्थित पाये जाने पर भी संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही शहर में नालियों एवं सडक पर अतिक्रमण पाये जाने की स्थिति में चालानी कार्यवाही किये जाने एवं अतिक्रमण पृथक किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही हबलदारों को नगर पालिका की बिना स्वीकृति के भवन निर्माण करते पाये जाने पर कार्य बंद कराने एवं निकाय से स्वीकृति प्राप्त करने हेतु आवेदन करवाने के निर्देश भी दिये गये।
Tags

