Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की 38वीं पुन्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि



0 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सभी सदस्यों का सुख दुख का है साथी

शुभ न्यूज महोबा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वरलाल की 38वीं पुन्यतिथि पर मंगलवार को नगर के मीनू आइस फैक्ट्री स्थित ग्रापए जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि व विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मुहम्मद यूनुस खान रहे। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऐसासिएशन के संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि आर्पित की गई। ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन के विस्तार पर प्रकाश डाला गया।  


ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लाल की 38 वीं पुन्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी का संचालक जिला महामंत्री देवेन्द्र अरजरिया ने रूपरेखा रखते हुए संस्थापक जी के सूक्ष्म जीवन परिचय को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया इसके बाद मुख्य अतिथि यूनुस खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज ग्रापए के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लाल की 38 वीं पुण्यतिथि है जिसको आज हम सब मना रहे और उनको स्मरण कर रहें हैं। कहा कि एसोसिएशन मात्र एक ऐसा संगठन है जो उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा और राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। यह सब बाबू बालेश्वर लाल की ही देन है जिस पेड़ के नीचे आज हम सब बैठे हुए हैं। हम सभी को उनके नक्शे कदम पर चलने का प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जमाल अहमद कादरी ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि बाबू बालेश्वर लाल का जन्म 1930 में बलिया जनपद के गढ़वाल में हुआ था। जिन्होंने ग्रापए का विस्तार 25 पैसे के पोस्ट कार्ड से किया था। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण पत्रकारों से संगठन के प्रति समर्पित व संगठित रहते हुए ईमानदारी व लगन के साथ कार्य करने पर जोर दिया।


श्यामजी तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में स्थाई समिति की बैठक न होने के कारण पत्रकार अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष नहीं रख पा रहे हैं इस पर भी विचार किया जाना चाहिए और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र नगायच ने कहा कि यह परिवार संगठन के प्रत्येक सदस्य के सुख दुःख का साथी है, किसी भी साथी के साथ कोई घटना घटती है तो संगठन आप सभी के साथ खड़ा है, लेकिन आज एक चिंता का भी विषय है कि जिन्होंने संगठन को खड़ा किया है उन्ही की पुन्यतिथि पर संगठन के सदस्यों की संख्या कम है ऐसे सदस्यों को एक नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए । राकेश पटेरिया ने कहा कि यह ऐसोसिएशन एक बेदाग स्वच्छ छवि का संगठन है जो पूरे उत्तर प्रदेश में है ऐसा कोई स्थान नही है जहां ग्रामीण पत्रकार न हो। हरि सिंह वर्मा ने संगठन को मजबूत बनाए रखने व एकत्र रहने पर बल दिया। तौसीफ ने भी संगठन के सभी सदस्यों को संगठित रहने पर जोर देते हुए कहा कि जब हम सभी लोग संगठित रहेंगे तभी हमारी सुरक्षा रहेगी क्योंकि सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कार्यक्रम संयोजक रोली गुप्ता एवं इप्तखार अली ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। बैठक में इलयास अहमद अजय व्यास, इखलाक, समीर, अखिलेश रावत, अरविन्द अनुरागी, दीपेन्द्र, महेन्द्र सोनी, फैजान अली सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad