चंदेरा//चंदेरा थाना अंतर्गत जेवर चौकी में हुए हमले और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मृतक आकाश अहिरवार जेवर को सरकारी जमीन से बालू की खदान पर ले जाकर मिट्टी निकलवाने का काम करवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अचानक करार की ढियाण गिरने से आकाश अहिरवार की मिट्टी की ढियाण में दबकर इलाज के दौरान काल के गाल में समां गया है।फरियादी भजन लाल अहिरवार ने जेवर चौकी में आकाश को घर से ले जाने वाले चार लोगों पर नामजद मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। जिसके चलते थाना चंदेरा की पुलिस एवं जेवर चौकी की पुलिस ने अपराध क्रमांक 89/25 की धारा 105, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। हत्या के आरोपियों को 48 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक नीतू खटीक थाना चंदेरा एवं चौकी जेवर के स्टाफ की मदद से आरोपियों की तलाश हेतु टीमें गठित की गई जिसमें सत्येन्द्र पिता रघुवीर यादव, शिब्बू और शिवकुमार पिता रमेश यादव निवासी ग्राम जेवर गिरफ्तार किए गए।
चन्देरा पुलिस ने हत्या के आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया
May 10, 2025
चंदेरा//चंदेरा थाना अंतर्गत जेवर चौकी में हुए हमले और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मृतक आकाश अहिरवार जेवर को सरकारी जमीन से बालू की खदान पर ले जाकर मिट्टी निकलवाने का काम करवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अचानक करार की ढियाण गिरने से आकाश अहिरवार की मिट्टी की ढियाण में दबकर इलाज के दौरान काल के गाल में समां गया है।फरियादी भजन लाल अहिरवार ने जेवर चौकी में आकाश को घर से ले जाने वाले चार लोगों पर नामजद मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। जिसके चलते थाना चंदेरा की पुलिस एवं जेवर चौकी की पुलिस ने अपराध क्रमांक 89/25 की धारा 105, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। हत्या के आरोपियों को 48 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक नीतू खटीक थाना चंदेरा एवं चौकी जेवर के स्टाफ की मदद से आरोपियों की तलाश हेतु टीमें गठित की गई जिसमें सत्येन्द्र पिता रघुवीर यादव, शिब्बू और शिवकुमार पिता रमेश यादव निवासी ग्राम जेवर गिरफ्तार किए गए।
Tags

