0 जनपद न्यायाधीश राष्ट्रीय लोक अदालत एवं समंत न्यायालयों का किया निरीक्षण
शुभ न्यूज महोबा। जिला न्यायालय के बैठक कक्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जनपद न्यायाधीश डा0 विदषी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में आए सिविल मोटर दुर्घटना प्रतिकर बैंक ऋण एवं अन्य फाइनेंस कम्पनी एवं बैंक से सम्बन्धित प्रीलिटिगेशन स्तर सहित 52031 वादो का निस्तारण किया साथ ही मोटर दुर्घटना वादों में प्रतिकर धनराशि के रुप में 4265000 रुपये वसूला गया।
राष्ट्रीय लोक से पूर्व जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायालय परिसर मे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत एवं समन्त न्यायालयां का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 52031 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें सिविल के 06 वादां, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 07 वादां, बैंक ऋण एवं अन्य फाइनेंस कम्पनी एवं बैंक से सम्बन्धित प्रीलिटिगेशन स्तर के 562 वादां, राजस्व के 169 वादां, लघु अपराधिक मामलों के 1778 वादां का निस्तारण किया गया एवं उत्तराधिकार के कुल 02 मामलां, विद्युत अधि0 के 02 मामलां तथा अन्य प्रकार कुल 49495 वादां का निस्तारण किया गया।
अयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वादां में प्रतिकर धनराशि के रूप में मु0 42,65,000 रूपये, अर्थदण्ड के रूप में मु0 3,97,950 रूपये एवं विभिन्न बैंकों के मु0 2,65,88,377 रूपये तथा उत्तराधिकार के वादां में मु0 20,57,187 रूपये की धनराशि दिलायी गयी। इस मौके पर विपिन कुमार मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अशोक कुमार यादव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, धु्रव राय नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) महोबा, लखविन्दर सिंह सूद अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 कोर्ट महोबा, तेन्द्र पाल, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा, सर्वोत्तमा नागेश शर्मा, अपर जिला जज, एफटीसी महोबा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन कुमार राठी सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
