0 मंडी समिति द्वारा आएदिन किसानों व्यापारियों के साथ की जाती बदसलूकी
शुभ न्यूज महोबा। शहर के बाईपास रोड स्थित गल्ला मंडी में सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला आएदिन सुर्खियों में रहता है। इसी प्रकार शनिवार को गल्ला मंडी में अनाज बेचने आए किसान के साथ मंडी कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। किसान द्वारा काफी मिन्नते आरजू करने के बाद भी किसान को कमरे में बंद कर दिया और मारपीट करने से नहीं रुके, जिस पर मौजूद व्यापारियों ने पीड़ित को बचाकर प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया।
शनिवार को किसान वीरेंद्र श्रीवास मंडी में अनाज बेचने आया था तभी उसे प्यास लगी तो वह पास की दुकान से पानी का पाउच खरीद लाया और पानी पीने के बाद वह खाली पाउच फेकने लगा, तभी कुछ पानी की बूंदे गल्ला मंडी स्थित एक केबिन पर गिर गई, जिससे मौजूद कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी उसके साथ अभद्रता करने लगे, बावजूद इसके किसान उक्त लोगों ने मांफी मांगने के लिए केबिन में जाने लगा, तभी सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने उसे पास बने कमरे में बंद कर दिया। किसान बार बार मांफी मंगता रहा, लेकिन मंडी कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा और वीरेंद्र की मारपीट शुरू कर दी।
किसान की मारपीट किए जाने से मंडी में किसानों और व्यापारियों की भीड़ एकत्र हो गई और काफी देर बाद व्यापारियों द्वारा मामले की हस्तक्षेप करने के बाद पीड़ित को बचाया और प्राइवेट अस्पताल में मरहम पट्टी कराने के लिए भेज दिया। व्यापारी नीलेश नगायच सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि मंडी समिति के कर्मचारी अक्सर किसानों और व्यापारियों से बदसलूकी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गेट पर तैनात कर्मी माल निकालने के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलते हैं। व्यापारियों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो विवश होकर किसान आंदोलन करने में आमादा हो जाएगे।
