Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आयोजित की समन्वय बैठक शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च


टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा “भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति” को दृष्टिगत रखते आज दिनांक 09/05/2025 को पुलिस कंट्रोल टीकमगढ़ में जिले के सभी शासकीय विभाग प्रमुखों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई ।उक्त समन्वय बैठक में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्तमान में निर्मित तनाव पूर्ण स्थिति से निपटने हेतु बताए उपायों के बारे में जानकारी दी गई एवं विभिन्न विभागों प्रमुखों से इस स्थिति से निपटने हेतु इनके द्वारा जो कार्य किए जाने हैं उसकी जानकारी देकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बताया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकमगढ़ को जिले में स्थित सभी शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों की समस्त जानकारी रखने एवं उपरोक्त अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवगत कराया गया ।बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आंतरिक सुरक्षा योजना के तहत 33 बिंदुओं पर जानकारी तैयार कर कार्यवाही संचालित कर दी गई है । जिले में धार्मिक एवं सामरिक दृष्टि से एक ही स्थान कुण्डेश्वर महादेव का मंदिर है जिसकी सुरक्षा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा निरंतर चैक पॉइंट व पेट्रोलिंग के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है टीकमगढ़ में कोई भी विदेशी नागरिक होना अभी ज्ञात नही हुआ है एवं असूचना संकलन को प्रभावी रूप से सक्रिय कर दिया गया है । धार्मिक उन्माद फैलाने वालो को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पेट्रोलिंग की जा रही एवं विस्फोटक पदार्थों की चैकिंग एवं तस्दीक राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है ।जिला सेनानी होमगार्ड को एसडीआरएफ की टीम एवं वालंटियरों को आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य हेतु संसाधन सहित आकस्मिक त्वरित तैयारी रखने एवं अभ्यास करने हेतु बताया गया ।एनसीसी ,स्काउट,फारेस्ट बिभाग के अधिकारियों से उपरोक्त परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया ।पुलिस द्वारा 60 आपदा मित्र भी बनाए है जिसमें सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की सहायता ली जाएगी ।ब्लैकआउट एवं सायरन अलर्ट के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही जिले के पुलिस कंट्रोल रूम को आपातकालीन कंट्रोल रूम बनाए जाने के आदेश दिए गए जो 24 घंटे संचालित रहेगा एवं जिसका प्रभारी रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल को बनाया गया है ।साथ ही बैठक में उपस्थित कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को उनके आपातकालीन परिस्थिति में कार्य के संबंध में भी जानकारी दी गई एवं विस्फोटक सामग्री की जांच करने एवं ज्वलनशील पदार्थों की जांच हेतु समन्वयात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।संभावित आपातकालीन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कल दिनांक 10/05/2025 को टीकमगढ़ स्थित नजर बाग परिसर के आसपास मॉक ड्रिल की जाएगी ।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad