0 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला उपकारागार में आयोजित कार्यक्रम में नशामुक्ति की दिलाई गई शपथ
शुभ न्यूज महोबा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा के तत्वावधान में शनिवार को जिला उपकारागार में तम्बाकू रोकथाम व नियंत्रण जागरूकता शिविर का आयोजन अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तेन्द्र पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर में निरुद्ध बदियों को डाक्टरों द्वारा तम्बाकू सिगरेट आदि का सेवन करने से होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी नुकसान व बीमारियों के बावत जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर जिला जज द्वारा बंदियों को नशमुक्ति के सम्बन्ध में शपथ भी दिलाई गई।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित जागरुकता शिविर में उपकारागार में निरूद्ध बन्दियां को जागरूक किया गया तथा इस दिन को मनाने का उद्देश्य बताया गया कि तम्बाकू खाने के क्या क्या नुकसान है साथ ही शिविर मे उपस्थित चिकित्सकों द्वारा तम्बाकू सिगरेट आदि के उपयोग से होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी गम्भीर बीमारियों के विषय पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तेन्द्र पाल द्वारा उपस्थित बन्दियां को नशामुक्ति के सम्बन्ध मे शपथ दिलायी गयी तथा तम्बाकू सेवन से होने वाली घातक बीमारियों व मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू का सेवन न केवल कैंसर का बल्कि दृष्टिहीनता, फेफड़े के रोग एवं श्वास सम्बन्धी रोगों का भी मुख्य कारण है। यदि व्यक्ति मे इच्छा शक्ति है तो नशा को त्याग सकता है। बताया कि मानव जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, नशा त्यागकर अच्छा जीवन जिये, क्योकि नशा न केवल उस व्यक्ति को खोखला करता बल्कि उसके परिवार मे भी दुष्प्रभाव डालता है। शिविर में उपस्थित बन्दियां कों उनके कानूनी अधिकारों के बारे मे भी बताया तथा गरीब एवं असहाय बन्दियां जिनकी कोई पैरवी नही कर रहा है और वे अपने मुकदमें की पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त करने में असक्षम है उनके लिये विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क लीगल एड डिफेंस काउन्सिल उपलब्ध कराया जाता है जिनके द्वारा बन्दियां की समस्त प्रकार की विधिक सहायता की जाती है।
लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम के चीफ रामअवतार सिंह व डिप्टी रामनरेश यादव द्वारा भी तम्बाकू रोकथाम का लेकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति की गयी तथा वहां मौजूद डा0 योगेन्द्र रजावत, डा0 प्रेमदास, डा0 अंकिता द्वारा यह भी बताया गया कि अस्पतालों में तम्बाकू के सेवन से ग्रसित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए तम्बाकू रोकथाम बहुत आवश्यक है। जेलर शिवमूरत सिंह द्वारा कार्यक्रम के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमां से जेल में निरूद्ध बन्दियां को अपनी बात कहने का मौका मिलता है और उन्हे अधिक से अधिक विधिक सहायता उपलब्ध होती है। उपस्थित बन्दियां द्वारा कार्यक्रम में प्रदत्त की गयी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों की अत्यन्त सराहना की गयी। शिविर में असिस्टेंट हरेन्द्र मिश्रा, योगेन्द्र सिंह के अलावा फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार कबीर, डिप्टी जेलर सुशील निरंजन लालाराम, रामसिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयंसेवक विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया।
