Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड का टोलीवार निरीक्षण कर ली सलामी



0 निरीक्षण दौरान पुलिस लाइन की मेस, आरटीसी बैरक आदि देख दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस लाइन महोबा में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह साप्ताहिक परेड की टोलीवार निरीक्षण किया साथ ही परेड की सलामी ली। निरीक्षण दौरान पुलिस कर्मियों को अनुशासित समरसता एवं एकरुपता बनाए रखने के निर्देश दिए। परेड दौरान पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक दृढ़ता के लिए दौड़ भी लगवाई गई।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस भर्ती 2023 के अंतर्गत चयनित रिक्रूट आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण की तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरक, स्कूल, मेस, परेड ग्राउंड तथा जेटीसी बैरक आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण के लिए उत्तम गुणवत्ता की सामग्रियों की उपलब्धता तथा उच्च मानकों पर आधारित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक दृढ़ता हेतु दौड़ भी लगवाई गई, जिससे उनमें ऊर्जा एवं टीम भावना का संचार हो सके। परेड उपरांत अर्दली रूम की कार्रवाई ली गई, जिसमें गार्द रजिस्टरों की गहन जांच की गई एवं संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को उच्च स्तर का अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। एसपी ने कहा कि प्रशिक्षण दौरान मिलने वाली सुविधाएं भविष्य के सशक्त पुलिस बल की नींव हैं, अतः कोई भी समझौता गुणवत्ता के साथ नहीं किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, सीए जाकिर हुसैन, पीआरओ विषय देव बुन्देला सहित परेड के हकदार सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad