0 कोतवाली चरखारी में डीएम एसपी की मौजूद में संपन्न हुआ समाधान दिवस
शुभ न्यूज महोबा। कोतवाली चरखारी में शनिवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के मौके पर अधिकारियों द्वारा आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और सात शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण किया साथ ही शेष शिकायतों को संबन्धित अधिकारियों को जांच कर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
चरखारी कोतवाली परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर आए खेती संबंधी मामलों को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए पुलिस व राजस्व टीम को भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल सात प्रार्थना पत्र आए जिनमें से एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारनण किया गया। समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षकएवं जिलाधिकारी ने लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी और हर समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन भी दिया।
अधिकारियों ने कृषि में मामूली विवादों के निपटारे के लिए मौजा के लेखपाल गांव के बीट प्रभारी को तत्काल मौके पर भेजते हुए दोनों पक्षों के पक्ष सुनकर पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम एसपी ने गंभीर मामलों की सुनवाई करते हुए प्रत्येक शिकायत के निष्पक्ष एवं शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना चरखारी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी चरखारी डा0 प्रदीप कुमार सीओ चरखारी हर्षिता गंगवार चरखारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक रूपचन्द्र प्रदीप कुमार खरे लेखपाल मोहिनी वर्मा प्रियंका नेहा अनुरागी आलोक सोनकिया सुभाष यादव शेख नदीम दिनेश निरंजन के अलावा भारी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।
इंसेट
जिले में समाधान दिवस पर आई 39 शिकायतों में से तीन का हुआ निस्तारण
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अपने- अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच कर, शिकायतों के निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संयुक्त टीमों द्वारा मौके पर जाकर त्वरित कार्रवई की गई। थाना समाधान दिवस के अंतर्गत जिले में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 33 शिकायतें राजस्व से सम्बन्धित व 06 शिकायतें पुलिस से सम्बन्धित पायी गयी, इनमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है, जबकि शेष शिकायतों का समाधान कराए जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह द्वारा अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश के साथ थाना श्रीनगर में उपस्थित रहकर संयुक्त रुप से फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उनके शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

