टीकमगढ़। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर देश भर में तहसील स्तरीय अभ्यास वर्ग कर रहा है इसी कड़ी में टीकमगढ़ जिले की तहसील दिगौड़ा/ मोहनगढ़ का प्रथम अभ्यास वर्ग ग्राम वर्माडांग के हनुमान जी मंदिर में हुआ अभ्यास वर्ग पांच सत्रों में हुआ प्रथम सत्र में तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष ने दंतोपंत ठेंगड़े जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, द्वितीय सत्र में जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने किसानों को ग्राम समिति के कार्य बताए , तृतीय सत्र में राघवेन्द्र सिंह घोष ने संगठन की कार्य पद्धति पर किसानों को जानकारी दी, चतुर्थ सत्र में जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने संगठन की रीति नीति के बारे में किसानों को अवगत कराया इसके बाद पंचम व अंतिम सत्र में जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने सभी किसानों को राष्ट्रवाद में भारत पाकिस्तान के संदर्भ पर किसानों को बताया उन्होंने कहा कि आज देश में युद्धकाल चल रहा है । हमारा संगठन राष्ट्रवादी व
राष्ट्रव्यापी है इसलिए इस आपदा कि स्थिति में हमें देश व सरकार के साथ खड़ा रहना है। हमारी सेना हर स्तर पर दुश्मनों से लोहा लेकर उन्हें भरपूर जबाव दे रही है। हर स्थिति में भारतीय किसान संघ सहयोग के लिए तत्पर है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय किसान संघ जिले भर के दस हजार किसानों को अभ्यास वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षित करेगा । इस अभ्यास वर्ग में भारतीय किसान संघ के जिला, तहसील पदाधिकारी व ग्राम समितियां मौजूद रही।


