0 केंद्र पर सस्ती और अच्छी दवाएं के बारे में दी गई जानकारी
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। कस्बे की कमला मार्केट में प्रधानमंत्री जन औषधि केद्र का शुभारंभ कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस मौके पर सस्ती और अच्छी दवाओं के अलावा जन औषधि केंद्र के अन्य लाभ से लोगों को रूबरू कराया गया साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह इस जनहितकारी सेवा का लाभ उठाएं।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शुभारंभ दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस योजना में सरकार की तरफ से उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयों, उनके बाजार मूल्य से काफी कम दाम पर मिल जाती हैं। सरकार ने कई ’जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां यह जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। जेनरिक दवाइयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाइयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावी उनके बराबर ही होती है।
केंद्र के संचालक भुनेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि यह केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट स्थित है तथा यहाँ हृदय रोग, मधुमेह (डायबिटीज़) सहित कई सामान्य बीमारियों की दवाएं बेहद रियायती दरों पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त रोगियों की आवश्यकता अनुसार कई प्रकार के स्वास्थ्य उपकरण भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस जनहितकारी सेवा का लाभ अवश्य उठाएं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्देश्य आम जनता को गुणवत्ता युक्त दवाएं कम लागत पर उपलब्ध कराना है, जिससे चिकित्सा व्यय में कमी लाई जा सके और सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का जैतपुर में हुआ शुभारंभ
May 04, 2025
Tags
