0 सब्जी मंडी में कार घुस जाने से लोगों में मची अफरा तफरी
शुभ न्यूज महोबा। शहर के कीरत सागर स्थित थोक सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता को अनियंत्रित कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया। मंडी में अचानक कार घुस जाने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घायल को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार सहित वहां से निकलने की फिराक में था, लेकिन लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे शहर के काजीपुरा निवासी इब्राहीम राईन (55) प्रतिदिन की तरह कीतर सागर स्थित सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम कर रहे थे। सुबह होने के कारण मंडी में दुकानदारों के अलावा खरीददारों की भी खासी भीड़ जुटती है, जिससे वहां की सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिस कारण पुलिस द्वारा वाहन चालकों को इस मार्ग पर धीमी गति से चलने के निर्देश दिए गए है, बावजूद इसके एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार मंडी में घुस गई और सब्जी बेच रहे इब्राहीम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
अनियंत्रित कार के अचानक मंडी में घुस जाने से वहां मौजूद लोगों में अफरा तरफी मच गई और कार रुकने के थोड़ी देर बाद मौजूद लोगों ने घायल इब्राहिम को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया और डाक्टर ने तत्काल इलाज शुरू किया। डाक्टरों के अनुसार इब्राहिम की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से मंडी क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके।
अनियंत्रित कार ने सब्जी विक्रेता को टक्कर मारकर किया घायल
May 17, 2025
Tags
