टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार नापित ने बताया कि शिक्षकों की बहुत सारी समस्याओं को लेकर दिनांक 16.05.2025 को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षकों की बहुत सारी समस्याएं है जिनका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है इस संबंध में समय-समय पर समस्या निवारण शिविर भी लगाए गए हैं लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 टीकमगढ़ में 03 वर्षों से शिक्षकों को सातवें वेतनमान की चौथी एवं पांचवी किस्त का भुगतान भी नहीं किया और ना ही डीए एरियर्स का भुगतान किया है ।इसके साथ ही वहां पर कर्मचारी पंजी में वरिष्ठता के क्रम में शिक्षकों के नाम नहीं लिखा जा रहे हैं बल्कि संस्था में उपस्थिति दिनांक के आधार पर लिखे जा रहे हैं जो कि नियमानुसार नहीं है । नवनियुक्त प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की परिवीक्षा समाप्त की जाने के संबंध में चरित्र प्रमाण पत्र जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी भी मैने किए जाना चाहिए और उनकी शीघ्र परिवीक्षा अवधि समाप्त की जाए ताकि उनको 100 प्रतिशत वेतन का भुगतान हो सके ।
इसअवसर पर रविंद्र कुमार यादव , मुकेश सेन , रवि यादव , पुरुषोत्तम यादव , जयशंकर तिवारी , विष्णु अहिरवार, सहित शिक्षक उपस्थित थे ।

