0 निरीक्षण दौरान साफ सफाई बेहर बनाए जाने और कार्यालय रजिस्टर पर प्रविष्टियों दर्ज करने के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा सचिव तेन्द्र पाल द्वारा वन स्टॉप सेन्टर तथा चाइल्ड लाईन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान केन्द्र प्रबन्धक, काउन्सलर, केस वर्कर स्टॉफ नर्स सहित सभी कर्मचारी पाए गए। अपर जिला जज ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी करते हुए स्टाफ से बच्चों को दी गई सहायता के बावत भी जानकारी ली साथ ही कार्यालय रजिस्टर का अवलोकन कर प्रविष्टियो को समय से नियमित दर्ज किए जाने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशां पर जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा के अध्यक्ष डा0 विदुषी सिंह के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तेन्द्र पाल द्वारा वन स्टॉप सेन्टर तथा चाइल्ड लाईन महोबा का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज ने सेन्टर के सभी कमरों का भी निरीक्षण किया गया। कमरों की साफ सफाई किये जाने पर जोर दिया गया तथा निरंतर स्वच्छता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान वन स्टॉप सेन्टर में दो पीडिताओं के होने के बारे की जानकारी हुई, जिस पर पीड़िताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बावत पूछा गया। सचिव ने चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 महोबा में निरीक्षण करते हुए बताया गया की 0 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को 112 व 1098 के माध्यम से अभी तक 200 से ज्यादा बच्चों को सहायता पहुंचाई जा चुकी है। अपर जिजा जज ने कार्यालय के रजिस्टर का अवलोकन करते हुए सभी प्रविष्टियों को ससमय व सुचारू रूप से दर्ज किये जाने के अलावा जो भी प्रार्थना पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त हो उसका समय पर निस्तारण किया जाये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने कहा कि वन स्टॉप सेन्टर में आने वाली पीडिताओं को हर संभव सहायता दी जाये यदि किसी को विधिक सहायता कि आवश्यकता है तो उससे एक प्रार्थना पत्र लेकर उसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा देना होगा, जिससे उस प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही कर उसे विधिक सहायता प्रदान की जाये। उन्होंने कोई भी न्याय से वंचित न रहे इस विषय पर जानकारी देते हुये प्रबंधक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम, महोबा के चीफ रामऔतार सिंह, डिप्टी रामनरेश नरेश यादव, केंद्र प्रबंधक क्षमा काउंसलर पूर्णिमा, सीमा यादव केस वर्कर सीमा सर्वेश कुमार, स्टाफ नर्स आशा कम्प्यूटर ऑपरेटर विपिन, शिव भगवान प्रोजेक्ट काओर्डिनेटर दीपक कुमार सुपर वाइजर प्रियंका सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


