0 नहर की सफाई न होने से लगा गंदगी का अंबार, लोग हो रहे बीमार
शुभ न्यूज महोबा। मदन सागर से कीरत सागर सरोवर को जोड़ने वाली नहर में सफाई न होने से कीचड़ गंदगी दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस समस्या को लेकर बुधवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सपाईयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लिंक नहर की सफाई कराए जाने की मांग उठाई है।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया गया कि मदन सागर और कीरत सागर को जोड़ने वाली लिंग नहर में बनी पुलियों में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, जिस वजह से यहां के बाशिंदों को कीचड़ से निकलने वाली दुर्गंध से बुरा हाल बना हुआ है साथ ही इस भीषण गर्मी में तमम बीमारियां और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की संभावना अधिक हो गई है, इतना ही नहीं इस गंदगी की वजह से नहर के आसपास निवास करने वाले बीमार पड़ रहे हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि लिंक नहर की सफाई के बावत कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, लेकिन समय से इनकी सफाई नहीं कराई गई, जिससे लोगों का पुलियों से गुजरना दूभर हो गया, लोग नाक मुंह में रुमाल आदि लगाकर वहां से गुजरने को मजबूर हैं। वहां निवास करने वाले लोगों को शुद्ध वायु भी नहीं मिल पा रही है। सपाईयों ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए जनहित मेंइस लिंक नहर की सफाई कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में योगेश यादव योगी, राजकुमार वर्मा, तेजप्रकाश वर्मा, प्रेमचंद्र, महेश कुमार सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

