0 मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच कराए जाने की उठाई मांग
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। थाना अजनर क्षेत्र के एक खेत में युवक का शव पड़ा होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ हैं और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने जांच कराए जाने की मांग उठाई है। एएसपी द्वारा मृतक परिजनों को निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया है।
सोमवार की सुबह अजनर क्षेत्र के नहर कोठी से ग्राम गुढा जाने वाले सड़क किनारे बने खेत पर एक युवक का शव पड़ा होने की ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए लोगों से पूछताछ की और मृतक के छोटे भाई कल्लू ने शव को अपने बड़े भाई मंगल (30) निवासी ग्राम जैतपुर के रुप में पहचान की। सूचना मिलते ही मृतक के अन्य परिजन भी मौक पर पहुंच गए और रोनी पीटने लगे साथ ही ग्रामीणों की भी भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी वंदना सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित गंगवार व थाना अजनर प्रभारी सत्यपाल सिंह वहां पहुंच गए और शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक की मां गुड्डो भाई कल्लू आदि परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगल तीन दिन से लापता था और उसकी हत्या किए जाने की आशंका भी जताई। पुलिस द्वारा घटना स्थल की गहना से जांच करते हुए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से भी जानकारी हासिल की जा रही है। एसपी वंदना सिंह ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जब तक परिजनों और ग्रामीणों से घटना के बावत जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने मृतक के परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिलाया है।
तीन दिन से लापता युवक का शव खेत में पड़ा मिला
May 26, 2025
Tags
