0 वीरभूमि डिग्री कालेज में डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई उद्योग बंधु की बैठक
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वार की अध्यक्षता में बुधवार को वीरभूमि स्नाकोत्तर महाविद्यालय सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कबरई से महोबा की एनएचएआई सड़क, बिजली पेयजल सहित तमाम मुद्दों को मुख्य रुप से रखा गया, जिस पर डीएम ने संबन्धित अधिकारियों को उक्त समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं व्यापारियों ने शहर की पुरानी गल्ला मंडी के पुननिर्माण कराए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्य रूप से कबरई से महोबा के बीच खराब एनएचएआई की रोड, पड़ोसी मध्य प्रदेश राज्य से अवैध खनिजों के परिवहन तथा कस्बा कबरई में पेयजल की समस्या से डीएम को रुबरू कराया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई परियोजना निदेशक, वरिष्ठ खान अधिकारी तथा जल निगम नगरीय को आवश्यक कार्रवाई निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए गए। शहर से सटे हुए ग्राम शाहपहाड़ी व रैपुरा क्षेत्र की नई औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का प्रकरण भी उद्यमियों द्वारा जोर शोर से उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
व्यापार बंधु से संबंधित प्रकरणों में पुरानी गल्ला मंडी के पुनर्निर्माण, राठ चुंगी पर रोड की खराब स्थिति तथा रामकथा मार्ग व डीएवी इंटर कॉलेज के पास विद्युत पोलों की समस्या उठाई गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश डीएम द्वारा दिये गये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो के अलावा राम किशोर सिंह, देवेंद्र मिश्रा, भागीरथ नगाइच, रामजी गुप्ता आदि उद्यमी व्यापारी मौजूद रहे।
