 |
| कर्नल सोफिया कुरैशी |
छतरपुर। भारत पर हुए पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में स्थित आंतक के कई अड्डों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना के इस वीरतापूर्ण अभियान को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया। बुधवार की सुबह जब भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया बीफ्रिंग देने पहुंची तो पूरे देश ने इस बेटी को टेलीविजन पर देखा। टीवी पर नजर आयीं सोफिया कुरैशी को देखते ही मप्र के एक शहर में खुशी की लहर फैल गयी। छतरपुर जिले का नौगांव शहर वही शहर है जहां सोफिया कुरैशी का जन्म हुआ है। सोफिया का परिवार भले ही अब गुजरात में रहता हो लेकिन उनके खानदान के कई लोग अब भी नौगांव के रंगरेज मोहल्ले में रहते हैं।
यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि सोफिया नौगांव के ही जीटीसी स्कूल में कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ती रहीं। उनके पिता भी भारतीय सेना में मेजर के पद से रिटायर हुए हैं और उनके पति भी भारतीय सेना में ऑफिसर हैं। भले ही कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार अब बड़ौदा में रहता हो लेकिन भारतीय सेना में देश के लिए योगदान दे रही इस बेटी के लिए पूरा नौगांव शहर गर्व से झूम रहा है।
- - इसे भी पढ़ें - -