0 औषधि केंद्र खुलने से क्षेत्र के लोगों को उचित मूल्य पर मिलेगी जेनेरिक दवाएं
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएचसी जैतपुर में जन औषिधि केंद्र के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलेगी। विशेष रुप से गरीब और वंचित लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर दवाई उपलब्ध होगा साथ ही गरीब और असहाय लोगों का आर्थिक बोझ कम होगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में आज प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि ने इस केंद्र से दवाओं की खरीदारी से खर्च को कम से कम किया जा सकता है और केंद्र पर ज्यादातर सभी दवाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगा। कहा कि जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार द्वारा इसका लाभ आम लोगों तक सुनिश्चित करने का रोडमैप तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।
सीएचसी अधीक्षक डा0 पवन राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित किया गया है, जहां हृदय रोग, मधुमेह सहित अन्य सामान्य बीमारियों की गुणवत्ता युक्त दवाएं बेहद रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि “यह केंद्र जनहित में संचालित है, अतः लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सेवाओं का अनुभव लें।“ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्देश्य हर वर्ग के नागरिकों तक सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएं पहुँचाना है, जिससे चिकित्सा व्यय में कमी लाई जा सके तथा स्वास्थ्य सेवाएं जन जन तक पहुंच सकें। शुभारंभ के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।


