0 पुलिस ने अभियुक्तों का डाक्टरी परीक्षण कर शुरू की अग्रिम कार्रवाई
शुभ न्यूज महोबा। शहर के कीरत सागर के समीप स्थित झल्कारी बाई तिराहे पर बुधवार को एक युवक का पति पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर दंपत्ति ने मारपीट करते समय युवक को धक्का दे दिया, जिससे सड़क से निकल रहे डंपर के नीचे युवक के आ जाने से मौत हो गई थी। घटना के बाद फरार पति पत्नी फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है।
गुलाब सिंह और विनोद के बीच किसी बात पर विवाद हुआ हो गया और विवाद बढ़ने पर गुलाब सिंह की पत्नी भी मौके पर आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ने विनोद की गर्दन पकड़कर उसे सड़क पर चल रहे ट्रक के नीचे धकेल दिया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से विनोद की मौके पर मौत हो गई, उक्त घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार को कीरत सागर के समीप से अभियुक्त गुलाब सिंह (32) पुत्र स्व0 देवीदीन व उसकी पत्नी जानकी (30) निवासी मोहल्ला पतीबरा महोबा को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनो अभियुक्तों का डाक्टरी परीक्षण कराते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सुभाष चौकी इंजार्च उपनिरीक्षक गौरव चौबे, उपनिरीक्षक शिवांनी प्रजापति व कांस्टेबिल अजय मिश्रा शामिल है।
उधर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है। टीम वीडियो फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर विवाद की असल वजह का पता लगा रही है। विनोद के परिजन आरोपियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
