टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस लाइन टीकमगढ़ परिसर में "समर कैंप" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ आत्मरक्षा तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है समर कैंप के अंतर्गत प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों जैसे डांस, चित्रकला, क्विज ,खेलों आदि का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष रूप से बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु "जूडो/कराटे" का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा कर सकें।आज दिनांक 27 मई 2025 को समर कैंप में मलखंब खेल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को मलखंब को सिखाया गया एवं अभ्यास कराया गया । इसके अतिरिक्त, **महिला प्रकोष्ठ शाखा की ओर से समर कैंप के खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही बच्चियों को "गुड टच, बैड टच" की जानकारी दी गई। उन्हें यह समझाया गया कि किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत या असुविधा महसूस होने पर वे अपने शिक्षकों, माता-पिता को तत्काल सूचित करें। साथ ही, अजनबियों द्वारा दिए गए खाने-पीने के सामान को न लें । इस जागरूकता कार्यक्रम में *महिला प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक मानसी तिवारी, कीर्ति बुंदेला* मलखंब प्रशिक्षक भूमि राय सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया।यह समर कैंप न केवल बच्चों के कौशल विकास का माध्यम बन रहा है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी और सतर्क बनने के लिए भी प्रेरित भी कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया जा रहा "समर कैंप
May 27, 2025
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस लाइन टीकमगढ़ परिसर में "समर कैंप" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ आत्मरक्षा तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है समर कैंप के अंतर्गत प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों जैसे डांस, चित्रकला, क्विज ,खेलों आदि का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष रूप से बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु "जूडो/कराटे" का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा कर सकें।आज दिनांक 27 मई 2025 को समर कैंप में मलखंब खेल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को मलखंब को सिखाया गया एवं अभ्यास कराया गया । इसके अतिरिक्त, **महिला प्रकोष्ठ शाखा की ओर से समर कैंप के खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही बच्चियों को "गुड टच, बैड टच" की जानकारी दी गई। उन्हें यह समझाया गया कि किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत या असुविधा महसूस होने पर वे अपने शिक्षकों, माता-पिता को तत्काल सूचित करें। साथ ही, अजनबियों द्वारा दिए गए खाने-पीने के सामान को न लें । इस जागरूकता कार्यक्रम में *महिला प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक मानसी तिवारी, कीर्ति बुंदेला* मलखंब प्रशिक्षक भूमि राय सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया।यह समर कैंप न केवल बच्चों के कौशल विकास का माध्यम बन रहा है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी और सतर्क बनने के लिए भी प्रेरित भी कर रहा है।
Tags

