टीकमगढ़। ओरछा में उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेस के स्टॉपेज, आजादपुर के पास सीमित ऊंचाई वाले रेलवे ब्रिज एवं ओरछा तिगैला से श्री रामराजा मंदिर मंदिर तक मार्ग का पुनर्निर्माण स्वीकृत कराने के बाद अब केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी दिनों में अपने एक दिवसीय प्रवास पर ओरछा आ रहे हैं इसके लिए भाजपा नेता विकास यादव ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर संचार भवन में केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर ओरछा को एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ अन्य विकास कार्यों की सौगात दिलाने पर धन्यवाद देते हुए उन्हें ओरछा प्रवास पर आने के लिए आमंत्रण दिया है श्री यादव का आमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए श्री सिंधिया ने जल्द ही ओरछा प्रवास पर आने का आश्वासन दिया है।
श्री सिंधिया ओरछा प्रवास के दौरान श्री राम राजा सरकार की आरती में शामिल होंगे और पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लेंगे साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

