0 बचपन प्ले स्कूल पनवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में माताओं और बच्चों को किया पुरुस्कृत
शुभ न्यूज महोबा। बचपन प्ले स्कूल पनवाड़ी में मदरडे के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और उनकी माताओं के साथ तमाम एक्टीविटी कराई गई साथ ही मां की ममता और बच्चों के बचपन पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों की वाह वाही लूटी। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर ने जीवन में मां के महत्व पर प्रकाश डाला।
ब्चपन प्ले स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के अलावा उनकी माताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने नन्हें नन्हें हाथों ने रंग से भर कर अपनी अपनी माँ को हाथ में रखकर पेपर में उकेर गए और मातृ दिवस कार्ड तैयार करने के माताओं को भेट किए। अपने अपने बच्चों का प्यार और एक्टीविटी देख माताओं की आँखों खुशी से नम हो गई। स्कूली बच्चों ने मडरडे के मौके पर डांस, नाटक आदि गीत संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे देख दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम में माताओं के विद्यालय की तरफ से उपहार दिए गए साथ ही प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ग्रामीण परिवेश में उच्च सुविधाओं के साथ साथ अच्छे संस्कार और बच्चों में नया उत्साह देख सभी बच्चों की माताओं के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ दिखाई दी
विद्यालय के डायरेक्टर श्रीप्रकाश वर्मा ने कहा कि बच्चों के जीवन में माँ का बहुत महत्व होता है। माँ बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा, पोषण और विकास का आधार होती है। वह बच्चों को प्यार, देखभाल और समर्थन प्रदान करती है, जिससे वे भावनात्मक रूप से मजबूत और सुरक्षित महसूस करते हैं। माँ बच्चों को जीवन के लिए आवश्यक कौशल सिखाती है, जैसे कि भाषा, सामाजिक कौशल, और समस्या समाधान कौशल इसके अलावा माँ बच्चों को सही और गलत के बीच का अंतर सिखाती है और उन्हें एक स्वस्थ नैतिक आधार प्रदान करती है।
मां बच्चों के जीवन में सुरक्षा पोषण और विकास का होती है आधार : वर्मा
May 12, 2025
Tags

