0 बैंकों में बिका काम के आए लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा बैंकों पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से आने का कारण पूछा गया और बेवजह भीड़ लगाए लोगों को बैंकों मे बिना कार्य के न आने की हिदायत देकर बाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा टीम द्वारा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की समीक्षा करते हुए बैंक स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए गए।
सोमवार को सदर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर की इंडियन बैंक, एसबीआई, बैक आफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि बैंकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान बैंक के अंदर आए लोगों से पूछताछ करते हुए लेनदेने करने वालों के साथ आए अन्य लोगों को बेवजह खड़े होने पर उन्हें बैंक से बाहर खड़े होकर इंतजार करने की बात कही। कोतवाली प्रभारी ने बैंक मैनेजर से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के बावत जानकारी की तो वहीं पुलिस टीम ने बैंक स्टाफ से किसी भी संदेह होने पर पुलिस को सूचना दिए जाने की हिदायत दी। निरीक्षण दौरान बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को भी देखा। पुलिस टीम ने बैंक चेकिंग के दौरान बैंक आये हुए आम जनमानस से संवाद स्थापित कर उनको धोखा-धड़ी, जालसाजी, ठगी/टप्पेबाजी से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में संचालित विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक के अन्दर व बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी तथा अनावश्यक रूप से खड़े व्यक्तियों को पूंछताछ कर वहां से हटाया गया तथा बैंक के अन्दर उपस्थित भीड़ को कतारबद्ध किया गया साथ ही बैंक के अन्दर स्थित सीसीटीवी कैमरों, वार्निंग अलार्म एवं सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों को परखा गया एवं शाखा प्रबन्धक से सुरक्षा बिन्दुओं पर वार्ता की गयी, इस दौरान ड्यूटी में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


