0 ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौके पर मौत एक ने उपचार दौरान दम तोड़ा
शुभ न्यूज महोबा। थाना कबरई में बीती रात्रि एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक में सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दो की मौके पर और एक युवक की उपचार दौरान मौत हो गई। चालक घटना को अंजाम देकर मौके पर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतको के परिजनों को सूचना देने के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
सोमवार की देर रात एक शादी समारोह में खाना बनाने के बाद कबरई के मोहल्ला गांधीनगर निवासी जीतू कुशवाहा (18) भरत कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा निवासीगण राजीव नगर कबरई बाइक पर सवार होकर वापस आ रहे थे, तभी ग्राम बरबई के समीप बाइक रोककर फोन में बात करने लगे उसी समय पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने युवकों को जोरदार टक्कर मारकर मौके से चालक वाहन लेकर भाग गया। काफी देर तक घायल खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे और फिर ग्रामीणों ने युवकों को घायल देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देखा, लेकिन जीतू और राजीव की मौत हो चुकी थी, जबकि प्रमोद की हालत नाजुक होने पर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों का सूचना देने के बाद शवों का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे अज्ञात चालक और ट्रक की शिनाख्त की जा सके। कबरई क्षेत्र के तीन युवकों की मौत से पूरे मृतक के गांवों में शोक का माहौल बना हुआ है। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।

