टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 29 से 31 मई 2025 तक संचालित लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300 वी जन्मजयंती पर “जनकल्याणकारी पर्व “ में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता हेतु संचालित जागरूकता अभियान को लोकमाता के आदर्शों से जोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक ने पुलिस स्टाफ के साथ थाना जतारा अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 10वीं और 12वीं की छात्राओं को सम्मानित किया गया और उन्हें लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए उनके आदर्शों से परिचित कराया गया साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों, अधिकारों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वतंत्रता" अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के आदर्शों से आमजन को परिचित कराना है एवं महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षा के उपायों से अवगत कराना है। टीकमगढ़ पुलिस निरंतर इस प्रकार के जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


