0 विकासखंड कबरई का विशेष सचिव द्वारा किया जा रहा तीन दिवसीय निरीक्षण
शुभ न्यूज महोबा। विकासखण्ड कबरई में सरकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर परिलक्षित प्रगति व भौतिक सत्यापन के लिए उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव नियोजन विभाग अमित सिंह बंसल द्वारा कबरई क्षेत्र में तीन दिवसीय निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा निर्धारित सभी सूचकांकों पर स्थलीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी नियोजन विभाग के विशेष सचिव ने अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए अवगत कराया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि महोबा के महत्वाकांक्षी विकासखण्ड कबरई में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत आच्छादन हो, वहां पर विभागों के रिक्त पदों पर अधिकारी व कर्मचारी तैनात की जाए और कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें, इसके लिए स्थलीय सत्यापन के लिए तीन दिवसीय भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन को योजनाओं और विकास कार्यों सम्बंधी जो रिपोर्ट भेजी जाती है, वह स्थिति मौके पर भी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण दौरान विकास खण्ड अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में नवजात शिशुओं की लम्बाई एवं वजन मापने के लिए क्रियाशील उपकरणों, बाल सुलभ पेयजल एवं बाल मैत्रिक शौचालय की स्थिति, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, संगिनी एवं सुपरवाइजर की तैनाती की स्थिति का सत्यापन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीएचसी पीएचसी आदि पर गर्भवती महिलाओं के चेकअप की लाइन लिस्टिंग, सफाई, दवाइयों की उपलब्धता तथा चिकित्साधिकारियों की तैनाती, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, सुलभ पेयजल, बिजली एवं क्रियाशील शौचालयों व शिक्षकों की उपलब्धता, ग्राम पंचायत के माध्यम से जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही जन सुविधाओं तथा पंचायत सहायक एवं डाटा एंट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर की उपलब्धता की स्थिति, पोषण पुनर्वास केन्द्र, रिसोर्स रिकवरी सेंटर, स्वयं सहायता समूह, केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का स्थलीय सत्यापन किया जाएगा, इसलिए सभी सम्बंधित अधिकारी निर्धारित प्रारुप पर अपनी-अपनी सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक दौरान डीएसटीओ ने पीपीटी के माध्यम से जनपद के महत्वाकांक्षी विकासखण्ड कबरई हेतु शासन द्वारा निर्धारित सूचकांकों की प्रगति से सचिव महोदय को अवगत कराया। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में सभी बालिका विद्यालय शौचालय से आच्छादित बताये गए, कृषि विभाग की समीक्षा में विकासखण्ड में 13 एफपीओ संचालित बताये गए। बैठक में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशाराम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, जिला विकास अधिकारी पंकज यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
विशेष सचिव ने बैठक कर विकासखंड कबरई में संचालित योजनाओं की ली जानकारी
May 31, 2025
Tags

