चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। टीकमगढ़ -सागर हाईवे मार्ग अंतौरा तिगैला पर टैक्सी में पीछे से मैजिक वाहन की जोरदार टक्कर लगने से टैक्सी पलट गई, इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें 6 एक ही परिवार के हैं यह लोग एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे ।यह घटना गुरुवार शाम
5 .30बजे की है। टैक्सी छतरपुर जिले के घुवारा से टीकमगढ़ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिछाई जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक टैक्सी में सवार बंदी रैकवार,सुनीता रैकवार, द्रौपदी रैकवार, पुनिया रैकवार, अजय बारी नाऊ, अशोक सहित आठ सवारियां घायल हुई है, इनमें 6 एक ही परिवार के लोग हैं ।जब टैक्सी अंतौरा तिगैला पर पहुंची तो बड़ागांव से टीकमगढ़ की ओर जा रही मैजिक से टैक्सी में पीछे से जोरदार टक्कर लग गई जिससे टैक्सी पलट गई इस घटना में टैक्सी में सवार लोग घायल होने के साथ ही टैक्सी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद मैजिक वाहन चालक मैजिक को लेकर मौके से भाग गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़ागांव सी एच सी सेंटर पहुंचाया और और मैजिक वाहन की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि मैजिक वाहन का पता लगाया जा रहा है।


