0 गर्मी में पानी की बढ़ती किल्लत को लेकर की जा रही टेंकरों से पानी की सप्लाई
शुभ न्यूज महोबा। पेयजल योजना के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर में पानी को लेकर हालत बद से बदतर होते जा रहे है। हर साल गर्मी के मौसम में यहां के बाशिंदों को पानी के लिए जूझना पड़ता है। स्थिति यह है कि कहीं टेंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है तो कहीं पर लोग स्वयं हैंडपंपो और कुओं से पानी भरकर प्यास बुझा रहे हैं। भीषण गर्मी के मौसम में तमाम बांध में पानी कम हो गया हैं, वहीं तालाबों कुछेक हिस्से में पानी शेष है और कही पर धूल उड़ रही है। पानी का स्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है, इससे हैंडपंपों में भी पर्याप्त पानी हीं मिल निकल रहा है। कई हैंडपंप ड्राई हो चुके है, जिससे पानी को लेकर मारामारी मचने लगी है।
गौरतलब है कि करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई महोबा पुर्नगठन पेयजल योजना के जरिए जिला मुख्यालय के उर्मिल बांध तक करीब 28 किमी0 पाइप लाइन बिछाकर और श्रीनगर में फिल्टर प्लांट बनाकर वर्ष 2010 में श्रीनगर, सिजहरी और महोबा में पेयजल आपूर्ति शुरु कराई गई थी, लेकिन यह योजना भी दस साल बाद शहरियों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रही है। 2020 से शहरियों को उर्मिल बांध से भरपूर पानी नहीं मिल रहा है, यही वजह है कि हर साल गर्मी के दिनों में पानी को लेकर मारामारी मचने लगी है। लोग पानी के लिए रातो को जागकर हैंडपंपों से पानी भरते हैं। कारण, सुबह होने तक हैंडपंपों में भारी भीड़ जुटने के कारण हैंडपंप भी जबाव दे जाते हैं, जिससे तमाम लोग पानी से महरुम रह जाते है।
शहर में सबसे ज्यादा दिक्कत नयापुरा नैकाना, नैकानापुरा, ढपलानापुरा, बड़ीहाट, भटीपुरा के कुरयानापुरा सहित तमाम इलाकों में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बढ़ जाती है। नैकानापुरा में गर्मी की शुरुआत से ही लोग पानी के लिए तरसने लगते हैं, जिसको देखते हुए इस मोहल्ले में पालिका प्रशासन द्वारा सुबह के समय टेंकरों से पानी की सप्लाई दी जा रही है। टेंकर आते ही यहां के लोग पानी के टूट पड़ते है, जिससे चंद मिनटों में टेंकर का पानी खत्म हो जाता है। एक टेकर में तमाम पाइप डालकर लोग थोड़ी ही देर में पानी खींचकर टेंकर खाली कर देते हैं, जिससे तमाम लोगों को टेंकर आने के बाद भी पानी नसीब नहीं हो पाता, जिससे यहां के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
इंसेट
गर्मी आते ही बाधित हो रही पानी की सप्लाई
गर्मी शुरू होते ही शहर के कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति भी नाम मात्र की हो रही है, जिससे पानी की सप्लाई आने के बाद भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। रविवार को मदन सागर सरोवर से की जाने वाली सप्लाई ठप हो जाने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। शहर के मोहल्ला चौसियापुरा, मथुरनपुरा, पठानपुरा, जारीगंज, भीतरकोट, दरियापुरा, मकनियपुरा, कसोरा टोरी सहित तमाम मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति बाधित रही, बावजूद इसके जल निगम के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने से लोग पानी के लिए खासा परेशान दिख रहे हैं। पेयजल आपूर्ति ठप होने पर लोग सुबह से ही डिब्बे बाल्टी और अन्य बर्तन लेकर पानी की तलाश में हैंडपंपों और कुओं में पहुंच गए।

