टीकमगढ़। आज की रात बढ़ी बात हुई नात हुई नात हुई नात हुई। हर तरफ नूर की बरसात हुई। हजरत इलहान शाह दूल्हा बनें हैं और मन कुंतो मौला अली मौला अली सहित अनेक शानदार कलाम पेश कर कब्बालों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नात ए पाक मनकब्द और हम्द पेश करने के साथ ही कब्बालों ने शानदार गजलें पेश की। आलीशान सजावट और रोशनी के बेहतर इंतजामों को देखते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। कौमी एकता की अद्भुत मिशाल बनें नजरबाग मंदिर परिसर पर रोशनी से जगमगाते मंदिर और मजार शरीफ को रोशनी से जगमगाया गया। उर्स कमेटी द्वारा जहां मजार ए शरीफ पर चादर पोशी की गई वहीं मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया गया। हजरत इलहान शाह बाबा का सालाना 82 वां उर्स भी शान ए सौकत के साथ मनाया गया। हजारों की संख्या में बाबा के मुरीदों ने मजार ए शरीफ पर पहुंचकर सजदा किया और मुराद मांगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादवेन्द्र सिंह सहित अनेक लोगों ने भी मजार पर चादर चढ़ाई। इस दौरान कमेटी ने अतिथियों का तहेदिल से इस्तकबाल किया।
आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक हजरत सैयद इलहान शाह बाबा रहमत उल्ला अलैह का 82 वां सालाना उर्स मुबारक बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन के दूरदराज के हजारों लोगों ने बाबा की दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाई और सजदा किया। कहा जाता है कि यहां सच्चे मन से आने वालों की बाबा हर मुराद पूरी करते हैं। मजार एवं मंदिर प्रांगण होने से यहां सभी धर्मों के लोगों की आस्था वर्षों से जुड़ी हुई है। यहां की गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण प्रदेश ही नहीं देश दुनिया के कौने कौने में दिया जाता है। उर्स कमेटी द्वारा पुरूष और महिलाओं के बैठने का बेहतर और अलग अलग इंतजाम किया गया। कब्बाली प्रोग्राम के दौरान कब्बालों ने यहां की मर्यादा और संस्कारों का पूरा ख्याल रखा। फूहड़ता से कोसों दूर इस प्रोग्राम की सभी श्रोताओं ने भरपूर सराहना की।
अतिथि श्री सिंह ने किया कलाकारों का स्वागत
कार्यक्रम में आए कब्बालों ने भी यहां के आपसी प्रेम और भाईचारे की मुक्त कंठ से सराहना की। अतिथि यादवेन्द्र सिंह एवं विशेष अतिथि गौरव शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही कब्बाल पार्टियों स्वागत किया। उर्स कमेटी ने पगड़ी बांध कर अतिथियों एवं पत्रकारों का स्वागत किया। शहर के नजरबाग प्रागंण पर स्थित हजरत सैय्यद इलहान शाह बाबा की दरगाह पर 82 वॉ हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक उर्स मुबारक का कार्यक्रम सोमवार 19 मई 2025 से शुरू हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के पहले दिन चादर शरीफ निकाली गई जो शहर का गश्त करते हुए मजारे अकदस पर पहुंचकर पेश हुई। उर्स कमेटी के संयोजक अमानत उल्ला खॉ ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स मुबारक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को सर्वधर्म सामूहिक शादी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सामूहिक सर्वधर्म शादी सम्मेलन के दौरान 05 जोड़ों के निकाह कराए गए और नव दम्पत्तियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामग्री दी गई। आखिरी में उन्हें शुभ आशीष देकर विदा किया गया। हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक यह उर्स मुबारक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कब्बालों द्वारा कलाम पेश किए गए।
लजीज व्यंजनों का लिया जायका
तीन दिवसीय उर्स मुबारक के मौके पर यहां मेला लगाया गया। मेले में खासतौर पर महिलाओं एवं बच्चों ने खूब खरीददारी की। यहां आए लोगों ने चाट पानीपूरी सहित अनेक लजीज व्यंजनों जायका लिया। इसके साथ ही महिलाओं ने घरेलू सामान सहित निजी श्रृंगार सामग्री खरीदी। मेले में बच्चों ने झूला आदि का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए। कमेटी ने प्रशासन एवं नगर प्रशासन के सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उर्स मुबारक के मौके पर मेला परिसर खचाखच भरा रहा।
उर्स में यह रहे मौजूद
उल्लेखनीय है कि उर्स मुबारक के मौके पर आयोजित हुए शानदार कब्बाली मुकाबले के मौके पर मुख्य अतिथि यादवेन्द्र सिंह विधायक टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक गौरव शर्मा सूर्य प्रकाश मिश्रा रजनी प्रणव जायसवाल इसरार पहलवान अमानत उल्ला खां मुमताज खान बबलू, इनाम उल्ला खाँ लक्ष्मण रैकवार संयोजक जब्बार खॉ प्रणव जायसवाल अनीस अहमद फरीद खॉ हबीब खान डॉ इसरार खान कार्यवाहक अध्यक्ष अफरोज खान उर्फ टीपू वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे श्रीपाल नायक अफसर खान समीर खान आमिर खान आदम कादरी अजीज खान बड़ागांव अख्तर शेरा अरविंद खेबरिया रानू मिश्रा मनोज पाठक जहीर अली रसूल खान वहीद माते पप्पू बुलट शहीद खान आजाद खान खालिद आदि उपस्थित रहे है।

