टीकमगढ़ । अब ऐसा लगने लगा है मानो केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा का सर्वांगीण विकास कराने के लिए कमर कस ली हो। पूर्व में श्री सिंधिया ओरछा रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस एवं उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति, श्री राम राजा मंदिर से ओरछा तिगैला तक मार्ग के पुनर्निर्माण की स्वीकृति, आजादपुरा के पास रेलवे क्रासिंग पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (रेलवे अंडर ब्रिज) की स्वीकृति दिला चुके हैं और अब झांसी, सागर, भोपाल, ग्वालियर तरफ से ओरछा आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों की सुविधा के लिए झांसी चकरपुर मार्ग एवं निवाड़ी जिले के जेरोन बासवान मार्ग जिसकी लंबाई 37 किलोमीटर है जो मुख्य जिला मार्ग है एवं मध्य प्रदेश को उत्तर प्रदेश से जोड़ता है की स्वीकृति के लिए प्रयासरत हैं।उक्त दोनों मार्ग वर्तमान में मात्र 3 मीटर चौड़े हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। दोनों मार्गो के उन्नयन/ चौड़ीकरण के लिए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह लिखा है। गौरतलब है कि ओरछा निवाड़ी में आवागमन को सुलभ कराने की दृष्टि से विगतदिनों भाजपा नेता विकास यादव द्वारा दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उक्त दोनों मार्गो के उन्नयन/ चौड़ीकरण कराने की मांग की थी।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा लोक निर्माण मंत्री को पत्र, जल्द बनेंगे ओरछा चकरपुर एवं जेरोन बासवान मार्ग
May 20, 2025
Tags

