0 उपजिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी आदि की निगरानी में संचयन अभियान के तहत कराया जा रहा कार्य
शुभ न्यूज महोबा। पेयजल संकट को कम किए जाने की गरज से जिले में कैच द रेन योजना के तहत जल संचयन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को नई दिशा देने के लिए विकासखंड कबरई के ग्राम चांदो में चंद्रावल नदी को पुनर्जीवित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। डीएम ने पहली गेंदी भूमि में चलाते हुए सिल्ट सफाई और खुदाई कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद मजदूरों द्वारा कार्य शुरू किया।
ग्राम चांदो चंद्रावल नदी का उद्गम स्थल है, यह कार्य ’कैच द रेन’ योजना के तहत जल संचयन अभियान का हिस्सा है। जिले की आठ लुप्त नदियों को पुनर्जीवित करने की योजना में यह पहला कदम है और इस पुनरुद्धार से क्षेत्र में पेयजल संकट कम होगा। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। जिले के छह गांवों में नदी की खुदाई, सिल्ट सफाई और वृक्षारोपण का कार्य शुरू हुआ है। इस कार्य की उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं। इस अभियान के तहत तालाब, कुएं, बावड़ियां और अन्य ऐतिहासिक जल स्रोतों की सफाई का काम भी चल रहा है।
जिलाधिकारी ने कार्यों की बिफोर आफ्टर तस्वीरों से दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए हैं। खेतों, तालाबों और चकरोड़ों पर अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम स्तरीय निगरानी समितियां बनाई गई हैं। प्रशासनिक टीमें इन कार्यों की निगरानी करेंगी। उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल जल संकट से निपटने और पर्यावरण संरक्षण में महोबा को नई दिशा मिलेगी। जिले में जल संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और यह अभियान एक मॉडल के रूप में उभर सकता है।
