टीकमगढ़ । दिगौड़ा कस्बा सहित क्षेत्र में पिछले दिनों हो रही बिजली की समस्याओं को उठाने पर वहां के स्थानीय पत्रकार के विरुद्ध बिजली वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से 18 मई को कार्यवाही की गई थी। इस कार्यवाही के विरोध में आज जनर्लिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जम्प) पत्रकार संगठन के टीकमगढ़ जिले के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देते हुए वरिष्ठ पत्रकार अफसर खान ने कहा कि संगठन के सदस्य पत्रकार ललित दुबे जो ग्राम दिगौड़ा के निवासी हैं पत्रकार द्वारा पिछले दिनों बिजली की समस्याओं को उठाने पर बिजली केंद्र दिगौड़ा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र दोहरे द्वारा 18 मई को 25 से 30 बिजली स्टाफ कर्मचारियों के साथ पत्रकार के घर पर जाकर द्वेषपूर्ण भावना से बिजली चोरी का झूठा प्रकरण बनाया है इस कार्यवाही को लेकर पत्रकार संगठन में भारी रोष व्याप्त है। कनिष्ठ अभियंता द्वारा की गई इस कार्यवाही का पत्रकार संगठन भारी विरोध करता है और मांग करता है पत्रकार ललित दुबे पर की गई कार्यवाही को वापिस लेकर तत्काल कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र दोहरे को बिजली वितरण केंद्र दिगौड़ा से हटाया जाए। इस पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।जंप संगठन द्वारा दिये गए आज इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से अजय बर्मा, अंकित तिवारी, अफसर खान, समीर खान, सत्तार बाबा, इरफान बाबा खान, लोकेंद्र सिंह परमार, जमील खन धरमेंद्र यादव, मोहसिन खान, नसीम अली, रविंद्र अहिरवार, विकाश राय, नीरज यादव, उबेश खान, साजिद अली,प्रतीक रामचंद्रानी, रानू खान व ललित दुबे पत्रकार अपस्थित रहे।
जेई दिगौड़ा ने द्वेषपूर्ण भावना से पत्रकार पर की थी कार्यवाही, पत्रकार संगठन जम्प ने विरोध प्रदर्शन कर एसई के नाम सौंपा ज्ञापन
May 28, 2025
टीकमगढ़ । दिगौड़ा कस्बा सहित क्षेत्र में पिछले दिनों हो रही बिजली की समस्याओं को उठाने पर वहां के स्थानीय पत्रकार के विरुद्ध बिजली वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से 18 मई को कार्यवाही की गई थी। इस कार्यवाही के विरोध में आज जनर्लिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जम्प) पत्रकार संगठन के टीकमगढ़ जिले के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देते हुए वरिष्ठ पत्रकार अफसर खान ने कहा कि संगठन के सदस्य पत्रकार ललित दुबे जो ग्राम दिगौड़ा के निवासी हैं पत्रकार द्वारा पिछले दिनों बिजली की समस्याओं को उठाने पर बिजली केंद्र दिगौड़ा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र दोहरे द्वारा 18 मई को 25 से 30 बिजली स्टाफ कर्मचारियों के साथ पत्रकार के घर पर जाकर द्वेषपूर्ण भावना से बिजली चोरी का झूठा प्रकरण बनाया है इस कार्यवाही को लेकर पत्रकार संगठन में भारी रोष व्याप्त है। कनिष्ठ अभियंता द्वारा की गई इस कार्यवाही का पत्रकार संगठन भारी विरोध करता है और मांग करता है पत्रकार ललित दुबे पर की गई कार्यवाही को वापिस लेकर तत्काल कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र दोहरे को बिजली वितरण केंद्र दिगौड़ा से हटाया जाए। इस पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।जंप संगठन द्वारा दिये गए आज इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से अजय बर्मा, अंकित तिवारी, अफसर खान, समीर खान, सत्तार बाबा, इरफान बाबा खान, लोकेंद्र सिंह परमार, जमील खन धरमेंद्र यादव, मोहसिन खान, नसीम अली, रविंद्र अहिरवार, विकाश राय, नीरज यादव, उबेश खान, साजिद अली,प्रतीक रामचंद्रानी, रानू खान व ललित दुबे पत्रकार अपस्थित रहे।
Tags

