0 मण्डी समिति के कर्मचारियों व विचौलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। किसान कड़ी मेहनत के बाद फसल तैयार कर उसे बचेने के लिए नवीन गल्लामंडी आता है, लेकिन फसल बेंचते समय उसके साथ अभद्रता करते हुए अनाज की तौल करते समय घटतौली की जा रही है, जिसके विरोध में भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को किसान भाईयों ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए प्रकरण की जांच कर विचौलियों व मंडी समिति के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग उठाई है साथ ही न्याय न मिलने पर यूनियन द्वारा मंडी परिसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
भारतीय हलधर किसान यूनियन जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार ने बताया कि आज के समय किसान की आर्थिक स्थिति दयनीय है, किसान खेती से होने वाली आय पर ही आश्रित है, लेकिन नवीन गल्लामंडी में अनाज बेचते समय किसानों का शोषण किया जा रहा है। खरेला निवासी किसान दीपक के साथ घटी। बताया कि 21 मई को किसान द्वारा 31 क्विंटल 80 किग्रा0मटर घर से तौल कर लाया था, लेकिन नवीन गल्ला मंडी में आढ़ती राहित गुप्ता, रमेश गुप्ता द्वारा तौला या, जिसमें किसानका 50 किलो मटर कम निकला, जिसको सत्यापित करने के लिए अन्य कांटो में भी हेरफेर नजर आया। इसके बाद किसान द्वारा 22 मई को संबन्धित घटा की शिकायत कार्यालय में की गई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही की, बल्कि व्यापारियों द्वारा दबाव बनाते हुए अन्य प्रलोभन भी दिए गए। किसान पर आढ़तियों व्यापारियों द्वारा किसान पर मानसिक और सामाजिक रुप से लगातार फोन व अन्य तरीको से दबाव बनाया जा रहा है, जिससे किसान खासा परेशान है।
किसान दीपक द्वारा इसकी जानकारी भारतीय हलधर किसान यूनियन को दी गई, जिस पर यूनियन जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महोबा गल्लामंडी में कितने व्यापारी, आढ़ती व विचौलियों की आर्थिक स्थिति की जांच कराई जाए जिससे विगत दस सालों में किसान के साथ धोखेबाजी कर बनाई गई धन सम्पत्ति कमाई गई। बताया कि इस प्रकरण में मंडी व इस्तेक्टर की भूमिका भी सदिग्ध है इसलिए इसकी भी जांच कराई जाए। साथ ही विचौलियों, मंडी समिति के कर्मचारियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग उठाई है। यूनियन जिलाध्यक्ष ने बताया कि यदि किसान भाईयों की इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो यूनियन मंडी परिसर के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन व संबन्धित विभाग की होगी। ज्ञापन देने वालों में यूनियन जिलाध्यक्ष के अलावा जिला कोषाध्यक्ष आलोक शर्मा, शिशुपाल सिंह परिहार, अरविंद सिंह, दीपक सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
घटतौली के विरोध में किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
May 28, 2025
Tags

