0 पुलिस मूर्ति किस मंदिर की है और किसने रखी इसका लगा रही पता
शुभ न्यूज महोबा। राजकीय बालिका इंटर कालेज विद्यालय के समीप स्थित मां शारदा माता मंदिर गेट पर रविवार को एक बोरी में राधा कृष्ण की मूर्तियां मिलने की अनोखी घटना लोगों मे चर्चा का विषय बनी हुई है। मंदिर गेट पर दो युवकों द्वारा मूर्ति को एक बोरी में साफ तरीके से एक कपड़े में लपेट कर रखने और हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए जाने की बात बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शहर के जीजीआईसी के समीप खनका बाजार स्थित शारदा मंदिर में रविवार सुबह मंदिर के गेट पर एक बोरी में राधा-कृष्ण की मूर्तियां मिलीं और मूर्तियां साफ और सलीके से लपेटी हुई थीं। स्थानीय निवासी माता प्रसाद ने बताया कि उन्होंने दो अज्ञात युवकों को मंदिर के गेट पर देखा था जिन्होंने बोरी को सावधानी से रखा और उन्होंने हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए तेजी से वहां से चले गए। वहीं शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में ये मूर्तियां किसी अन्य मंदिर से चोरी की गई प्रतीत होती हैं। संभवतः चोरों ने अपराधबोध या भय के कारण मूर्तियां वापस कर दीं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मूर्तियां किस मंदिर से चुराई गई थीं।
स्थानीय लोगों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई और अपने अपने कयास लगाने में लगे हुए है। कुछ लोग इसे चोरों के हृदय परिवर्तन का संकेत मान रहे हैं तो वहीं कुछ का मानना है कि यह केवल भय के कारण उठाया गया कदम है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आस्था और भय दोनों का स्थान मानव मन में गहराई तक है, इतना गहरा है कि वह किसी को भी अपने रास्ते से लौटा सकता है, चाहे वह राह अपराध की ही क्यों न हो।
मां शारदा माता मंदिर गेट पर रखी मिली राधा कृष्ण की मूर्ति
May 31, 2025
Tags
