टीकमगढ़। एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल ने सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ करने पर ककरवाहा हल्का पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उन्होंने तहसीलदार बडागांव धसान के प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर ककरवाहा हल्का पटवारी एवं अतिरिक्त प्रभार डूडाटौरा तहसील बडागांव धसान श्री संतोष कुमार जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है, इनका निलंबन काल में मुख्यालय तहसील कार्यालय टीकमगढ़ रहेगा।ज्ञातव्य है कि तहसीलदार बड़ागांव धसान द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि संतोष कुमार जोशी पटवारी हल्का ककरवाहा एवं अतिरिक्त प्रभार डूडाटौरा द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के राजस्व रिकार्ड में भूमि स्वामी दर्ज किया गया है एवं कम्प्यूटर अभिलेख के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है। श्री जोशी का यह उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों एवं सिविल सेवा आचरण के विपरीत है।
अतः तहसीलदार बडागांव धसान के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए एसडीएम टीकमगढ़ लाकेन्द्र सिंह सरल द्वारा संतोष कुमार जोशी, पटवारी हल्का ककरवाहा एवं अतिरिक्त प्रभार डूडाटौरा तहसील बडागांवधसान को म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

