Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक संपन्न


टीकमगढ़/बल्देवगढ़। जिले में पत्रकार ईकाई का बृहद संगठन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश (जंप) की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नगर बल्देवगढ़ के सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन बल्देवगढ़ तहसील इकाई द्वारा किया गया वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभय मोर के द्वारा की गई। बैठक की शुरुआत में जर्नलिस्ट यूनियन आफ मध्य प्रदेश के जिले में संस्थापक अधिमान्य पत्रकार स्वर्गीय विष्णु दयाल श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्म शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उनके सहयोग जिले की पत्रकार जगत में उनके योगदान को याद किया गया। तत्पश्चात संगठन के मजबूती विस्तार एवं पत्रकारों की इस बदलते परिवेश में भूमिका पर सभी पत्रकारों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।



   बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि जिला अध्यक्ष अभय मोर की अध्यक्षता में जिला सहित तहसील स्तर की नई कार्यकारिणी गठित कर जिले की कार्यकारिणी को नया स्वरूप दिया जाए साथ ही साथ संगठन के विस्तार हेतु साफ-स्वच्छ पत्रकारिता कर रहे पत्रकार साथियों को यदि वह संगठन के प्रति निष्ठा से जुड़ना चाहते हैं तो  जोड़ा जाए। प्रत्येक एक दो माह में संगठन की एक बैठक अलग-अलग तहसील इकाई पर आयोजित की जाए। समाचार आदि प्रकाशित करने पर यदि किसी अधिकारी या नेता द्वारा संगठन के सदस्य के प्रति दुर्भावना के साथ कोई कार्य किया जाता है तो समस्त संगठन उस सदस्य के साथ खड़ा रहेगा एवं यह लड़ाई संगठन की होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन मुद्दों को लेकर स्वर्गीय विष्णु दयाल श्रीवास्तव द्वारा संगठन के द्वारा जंग छेड़ी गई थी उन अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा जैसे पत्रकार भवन को मुक्त कराया जाए एवं अन्य मुद्दे उन पर भी कार्य किया जाएगा। 

   बैठक में उपस्थित हुए पत्रकार साथियों के प्रति बैठक के आयोजक बल्देवगढ़ ईकाई हरिश्चंद्र यादव ,अखंड यादव एवं मुन्नालाल सोनी जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष अभय मोर , शेख हनीफ खान ,सत्तार बाबा, समीर खान, अकरम खान,अफसर खान, गंधर्व सिंह बुंदेला, संतोष खरे, जमील खान, सुरेंद्र राय,पुष्पेंद्र सिंह,सोनू विश्वकर्मा, लोकेंद्र सिंह, अवधेश वर्मा, नारायण दास मुन्ना सोनी, हरिश्चंद्र यादव, अखंड यादव, मोहसिन खान,नीरज यादव, विकास राय,ललित दुबे, दुर्ग सिंह घोष, धर्मेंद्र यादव, सालिम खान, प्रतीक रामचंदानी, अलहव खान, अहमद खान, इरफान खान, रानू खां, मोहम्मद ऊबेस खान ,इरफान बाबा सहित अन्य पत्रकार बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad