टीकमगढ़ । दिनांक 25 मई 2025 पुलिस द्वारा आयोजित समर कैम्प के अंतर्गत दिनांक 24 मई 2025 को पुलिस लाइन ग्राउंड पर एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने समर कैम्प में भाग ले रहे बच्चों से सीधे संवाद किया।
इस अवसर पर श्री मंडलोई ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि ये अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और खेल भावना जैसे जीवन के आवश्यक गुणों को विकसित करते हैं। उन्होंने बच्चों को इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
कैम्प में डांस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वहीं, जूडो-कराटे का प्रशिक्षण ले रही बच्चियों ने आत्मरक्षा के विभिन्न करतब दिखाकर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनके उत्साहवर्धन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सूबेदार उत्तम सिंह, उप निरीक्षक मयंक नगाइच, प्रधान आरक्षक खलील, राघवेन्द्र, रहमान खान, रानू विश्वकर्मा, आरक्षक कृष्णकांत दुबेदी, मानसी तिवारी, कीर्ति बुंदेला सहित सभी खेल प्रशिक्षक व समर कैम्प के बच्चे उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा किया जा रहा यह प्रयास न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि पुलिस और समाज के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को भी प्रगाढ़ करता है
।



