0 वीरभूमि महाविद्यालय को बनाया गया एलएलबी परीक्षा केंद्र, टीम बनाकर की जा रही परीक्षार्थियों की चेकिंग
शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा को एलएलबी परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद गुरूवार को द्वितीय पाली में संपन्न कराई जा रही एलएलबी के 6जी सेमेस्टर की परीक्षा की मिड सर्च दौरान आंतरिक उड़नदस्ता ने दो छात्रों को माडल पेपर सहित पकड़ा। जिस पर टीम ने यूएफएम फार्म भरते हुए उत्तर पुस्तिका सीज कर विश्वविद्याल को सूचित किया गया।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एनईपी 2020 एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर परीक्षाओं में वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा को एलएलबी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है, जिसके तहत साईं महाविद्यालय महोबा के एलएलबी परीक्षार्थियों का केंद्र वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में बनाया गया है। केंद्राध्यक्ष डा0 प्रदीप कुमार ने बताया कि द्वितीय पाली की एलएलबी 6जी सेमेस्टर के 140 छात्रों में एक छात्र अनुपस्थित रहा। विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान वीरभूमि महाविद्यालय में गेट सर्च, मिड सर्च के साथ साथ सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित कराई जा रहे हैं। बताया कि नकल विहीन परीक्षाएं संचालित करने के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापको को जिम्मेदारी दी गई है तथा आंतरिक कोणों का दल का गठन किया गया है विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 29 में तक होगी।
एलएलबी की संचालित परीक्षाओं में गुरुवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में एलएलबी 6जी सेमेस्टर के प्रथम प्रश्न पत्र महिलाएं एवं आपराधिक विधि परीक्षा में मिड सर्च के दौरान आंतरिक उड़ाका ने दो छात्रों से मॉडल पेपर सीरीज बरामद की जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल यूएफएम फॉर्म भरते हुए उत्तर पुस्तिका सीज कर दी गई तथा विश्वविद्यालय को सूचित किया गया। वीरभूमि महाविद्यालय में चल रही परीक्षाओं में कई टीमों का गठन कर छात्र छात्राओं की कई बार चेकिंग की जा रही, जिससे नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं संपन्न कराई जा सके।


