0 किसी कार्य को करने की चाह है तो कोई कार्य असम्भव नहीं : योगेंद्र
शुभ न्यूज महोबा। उच्च प्राथमिक विद्यालय पसवारा में गुरूवार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित गांव के चार पुरातन छात्रों के साथ साथ हाईस्कूल में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने छात्र को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पसवारा में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रधान अध्यापक जागेश्वर गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पसवारा के पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले पुरातन छात्र काजू कुशवाहा पुत्र छन्नू कुशवाहा, जीतू पाल पुत्र बल्लू पाल, मुकेश प्रजापति पुत्र नत्थू प्रजापति, रमेश कुशवाहा पुत्र सोहनलाल के अलावा विद्यालय के कक्षा आठ पढ़ाई करने के बाद डीएवी इंटर कालेज महोबा से हाईस्कूल की परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्रात करने वाले सूरज का को प्रधान अध्यापक ने माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह दौरान ग्रामीणों की खासी भीड़ विद्यालय में जुटी और पुलिस भर्ती में चयनित होकर गांव का नाम रोशन करने वाले सभी हौनहार छात्रों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यापक योगेंद्र अनुरागी ने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा यदि मन में किसी कार्य करने की चाह हो तो कोई कार्य असंभव नहीं है, जिसका प्रमाण पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर इन छात्रों ने दिया है। इनकी मेहनत ने माता पिता और पसवारा गांव का नाम रोशन किया है। पुलिस भर्ती में चयनित सभी अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया। काजू कुशवाहा और उनके सभी साथियों ने बताया कैसे उन्होंने नियमित कठिन परिश्रम से इस सफलता को हासिल किया है। इसी कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के मोहम्मद शफी को जिला व्यायाम शिक्षक पद दिए जाने पर उनका भी माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के ओम प्रकाश दीक्षित, अशोक कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, मुकेश पाल, सुनीता सोनी, उमा सचान, कौशल्या वर्मा, देवी दीन प्रजापति सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पसवारा में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस भर्ती में चयनित पुरातन छात्रों का हुआ सम्मान
May 15, 2025
Tags

