हिमांशुु साहू, नौगांव । समाजसेवा की निःस्वार्थ भावना और गरीब-असहायों के प्रति संवेदनशीलता रखने वाले नौगांव निवासी राहुल साहू को वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की युवा इकाई का खजुराहो संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल द्वारा की गई, जो प्रदेश महामंत्री गोविंदास असाटी की सहमति एवं संभागीय अध्यक्ष अजय गुप्ता की अनुशंसा पर हुई।राहुल साहू ने बीते वर्षों में धार्मिक आयोजनों से लेकर सामाजिक सेवा के कई क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर मदद करना, युवा वर्ग को संगठित करना और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना उनके कार्यों की प्रमुख पहचान रही है।प्रदेश नेतृत्व ने राहुल साहू में संगठन के प्रति समर्पण, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति की खबर से खजुराहो समेत पूरे संभाग में हर्ष का माहौल है।
राहुल साहू ने जताया आभार

