टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में महिला थाना टीकमगढ़ द्वारा पारिवारिक विवादों के निवारण के उद्देश्य से की जा रही सक्रिय और संवेदनशील कार्यवाही के तहत दो परिवारों के बीच आपसी समझौते के माध्यम से समन्वय स्थापित किया गया, जिससे उनके टूटते हुए रिश्तों को पुनः जोड़ा गया ।श्रीमती सोनम रजक (निवासी घुबारी, थाना भगवा, जिला छतरपुर; हाल निवासी धामना, थाना दिगौड़ा) तथा श्रीमती नंदनी यादव (निवासी ग्राम मांझी, थाना जतारा) द्वारा अपने-अपने ससुराल पक्ष से संबंधित पारिवारिक प्रताड़ना के संबंध में महिला थाना टीकमगढ़ में आवेदन प्रस्तुत किए गए थे।पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के तहत महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा एवं उप निरीक्षक
धनवंती द्वारा दोनों पीड़िताओं के पति एवं ससुराल पक्ष को थाना बुलाकर काउंसलिंग की गई। संवाद एवं समझाइश के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव को दूर कर उन्हें साथ रहने की प्रेरणा दी गई, जिस पर दोनों पक्ष प्रेमपूर्वक साथ रहने को सहमत हुए।इन प्रयासों में महिला थाना टीकमगढ़ की टीम — निरीक्षक मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक धनवंती, प्रधान आरक्षक अवधेश खटीक, महिला प्रधान आरक्षक नूरी एवं महिला प्रधान आरक्षक रामसखी की सराहनीय भूमिका रही।टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अब तक कुल 27 परिवारों को टूटने से बचाया जा चुका है। आमजन एवं संबंधित परिजनों द्वारा पुलिस के इस मानवीय और सुलझे हुए प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है।


